सिवान: जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान लोगों की खुशी मातम में बदल गई. मूर्ति विसर्जन के दौरान एक टैक्टर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, अस्पताल में चार लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
सिवान: मूर्ति विसर्जन के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 3 की मौत, 4 की हालत नाजुक - DJ
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन दौरान हाईटेंशन तार के चपेट में आने से तीन की मौत हो गई. वहीं, चार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का है. बताया जा रहा है कि मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के लिए ट्रैक्टर पर डीजे बांधा जा रहा था. इस दौरान ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन तार की चपेट में ट्रैक्टर आ गया. इससे घटनास्थल पर तीन लोगों की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल अन्य चार लोगों को रघुनाथपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
MLA ने की मुआवजा की मांग
मामले को लेकर विधायक हरिशंकर यादव ने कहा कि यह पूरा मामला बिजली विभाग की लापारवाही का है. मृतक के परिजनों को इसके लिए मुआवजा और मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी भी मिले. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.