सीवान:बिहार के सिवान जिले में तीन अपराधी(Three criminals arrested in Siwan ) को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी में इन पर शिकंजा कसा गया है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि जिला प्रशासन सक्रीय अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चला रही है. इसी बीच मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन सक्रिय अपराधियो को हथीयार और गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजे दिया है.
पढ़ें-मोतिहारी: बैंक लूट में शामिल चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, लूट का सवा तेरह लाख बरामद
अपराधियों पर कई मामले दर्ज: गिरफ्तार अपराधियों की पहचान भनटापोखर गांव निवासी देवेंद्र कुमार, जमसिकडी निवासी नीतीश कुमार, जीरादेई निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछताछ कर रही है. सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता में खुलासा किया है कि इन पर पहले से भी कई कांड दर्ज है.
अपराधियों से हथियार और गोली बरामद: बता दें कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार तीन अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 315 बोर की 8 गोली, 7.62 बोर की 5 गोली, 12 बोर की 2 गोली, 315 बोर का 7 खोखा बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में से दो पर अन्य थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं. फिलहाल पूछताछ चल रही है, जिसके बाद इन्हें जेल भजे दिया जाएगा.
पढ़ें-सहरसा का कुख्यात सुपारी किलर तरुण यादव हथियार के साथ गिरफ्तार