सिवान: बिहार केसीवान में अपराध (Crime In Siwan) की योजना बनाते हुए तीन बदमाश को गिरफ्तार (Three Criminal arrested in Siwan) किया गया है. सभी अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. तलाशी लेने पर बदमाशों के पास से देसी कट्टा और गोली भी बरामद किया गया है. घटना के सम्बंध में सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें : पटना में अपराध की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद
3 बदमाश को किया गया गिरफ्तार:दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई की गई है. एसपी ने बताया कि इधर कुछ दिनों से हत्या, लूट, रंगदारी के मामले ज्यादा रहे हैं. जिसको देखते हुए पुलिस बल काफी सक्रिय है. वही बीती देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली के बालचंद हाता में कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं. तभी पुलिस टीम गठित कर जब सिवान बालचंद हाता होते हुए गयें तो कुछ अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया. जिसमें तीन अपराधी गिरफ्तार हो गए है. जिनके पास से बंदूक और गोली भी बरामद किया गया है.