सिवानः बिहार के सिवान में ईंट भट्ठा मालिकाें से 10-10 लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में तीन अपराधियों को (Three criminals arrested in Siwan) हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में धराये बदमाशों ने चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. यह गिरोह रंगदारी किसी फोन या मोबाइल से नहीं बल्कि एक एप के माध्यम से रंगदारी मांगता था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इनके मोबाइल में डॉलर एप मिला. अपराधियों ने भी पुलिस के समक्ष बताया है कि डॉलर एप से ही रंगदारी की मांग करते थे, ताकि हमलोगों का नाम पता नहीं चल सके.
इसे भी पढ़ेंः सिवान में रंगदारी के पैसे वसूलने के लिए गोलीबारी की धमकी, पेट्रोल पंप मालिक समेत बैंक कर्मी में दहशत का माहौल
कैसे हुआ खुलासाःकुछ दिन पहले सीवान-बड़हरिया रोड स्थित कुड़वा के चिमनी मालिक बबलू सिंह और उखई के चिमनी मालिक बृजेश कुमार सिंह से अपराधियों ने 10-10 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी थी. जिसके बाद दोनों लोगों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार काे तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सिवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी.
कौन है तीनों अपराधीः एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया की तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी जिले के अलग-अलग इलाकों से की गई है. जिसमे सराय ओपी थाना इलाके के उखई पूरब पट्टी के रहने वाले लालबहादुर महतो के पुत्र सुदर्शन चौहान, मुफस्सिल थाना के हसनपुरवा गांव के रहने वाले नथुनी राम के पुत्र उमाशंकर राम और प्रेम हाता के रहने वाले पिताम्बर यादव के पुत्र सन्यासी यादव शामिल हैं. इनके पास से एक कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किये गये हैं. पकड़ाये बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी रहा है.
इसे भी पढ़ेंः सिवान में चोरों का आतंक, तीन घरों से लाखों रुपये के आभूषणों समेत कई सामानों की चोरी
'जिस दिन FIR दर्ज हुई थी उसी दिन से इन लोगों पर हमलोगों की पैनी नज़र बनी थी. इसी क्रम में बड़हरिया मुख्य सड़क कुव्ही काली मंदिर के पास किसी बड़े अपराध की साजिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने जाल बिछा कर इन्हें दबोच लिया'- शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी