बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी का समर्थन करने पर एजाज खान को जान से मारने की धमकी - बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एजाज खान ने बताया कि 4 फरवरी की शाम को मोबाइल पर इंटरनेट के नंबर से कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने कहा कि मुसलमान होते हुए भी तुम बीजेपी को समर्थन करते हो. बीजेपी को छोड़ दो अन्यथा तुम्हारी जान चली जायेगी.

बीजेपी
बीजेपी

By

Published : Feb 8, 2020, 11:34 AM IST

सीवान: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एजाज खान को जान से मारने की धमकी मिली हैं. इसकी जानकारी एजाज खान ने खुद दी है.धमकी मिलने के बाद स्थानीय आसांव थाना में उन्होंने प्रथमिकी दर्ज कराई हैं. इसके साथ ही वो पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. एजाज खान सिवान जिला के आंसाव थाना क्षेत्र के बिजुलिया टोला मानपुर पतेजी निवासी नेयाज अहमद के पुत्र हैं.

बीजेपी को समर्थन करने पर दी धमकी
एजाज खान ने बताया कि 4 फरवरी को शाम में मोबाइल पर इंटरनेट के नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले ने कहा कि मुसलमान होते हुए भी तुम बीजेपी को समर्थन करते हो. बीजेपी को छोड़ दो अन्यथा तुम्हारी जान चली जायेगी. वहीं, आसांव थानाध्यक्ष खुर्शीद आलम ने बताया कि प्रथमिकी दर्ज हो चुकी हैं. मामलें की जांच की जा रही हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

जान से मारने की धमकी
बता दें कि इसके पहले भी बिहार में कई बीजेपी और जेडीयू नेताओं को जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं. इन नेताओं में बीजेपी के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पांडेय और जेडीयू नेता और सिवान सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह शामिल हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details