सिवान: जिले में इन दिनों चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को फिर चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़कर हजारों की चोरी कर ली. घटना नगर थाना क्षेत्र के कृष्णा सिनेमा के सामने प्रिंस मार्केट में स्थित पलक जनरल स्टोर की है.
सिवान: दुकान का शटर तोड़ हजारों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - प्रिंस मार्केट में स्थित पलक जनरल स्टोर में हुई है चोरी
सिवान जिले में लगातार चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को भी चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़कर हजारों की चोरी कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है.
दुकान का शटर तोड़ हजारों की चोरी.
जांच में जुटी है पुलिस
बताया जाता है कि लॉकडाउन की वजह से दुकान काफी दिनों से बंद थी और दुकान संचालक अपने घर पर थे. तभी शुक्रवार की सुबह उन्हें पड़ोसियों से फोन आया कि उनके दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ है.
जब दुकान पर आकर उन्होंने देखा तो दुकान के अंदर रखे लगभग 6 हजार नकद और 20 हजार के करीब सामान चोरी कर लिए हैं. इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय नगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही हैं.