बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: तालाब में हजारों मछलियों की मौत से मत्स्य पालक के उड़े होश - etv bihar news

सिवान में एक तालाब में हजारों मछलियों के मरने का (Fish Died in Siwan) मामला सामने आया है. मरी मछलियों को देखकर मत्स्य पालक के होश उड़ गए. मरी हुई मछलियों को देखने लिए मौके पर भीड़ जुट गई. लगभग 8 लाख रुपए की कीमत की मछलियों की मौत की बात बताई जा रही है. घटना दारौंदा थाना क्षेत्र के कटवार गांव की है.

मछलियों की मौत से मत्स्य पालक के उड़े होश
मछलियों की मौत से मत्स्य पालक के उड़े होश

By

Published : May 1, 2022, 11:02 PM IST

सिवान:बिहार केसिवान के एक तालाब में लगभग हजारों मछलियों की मरनेकी (Thousands of Fish Died in a Pond in Siwan) खबर सुनते ही मत्स्यपालक के होश उड़ गए. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अर्जुन साह ने कर्ज लेकर मतस्य पालन का काम शुरू किया था. पोखरे में लगभग 10 क्विंटल मछली डाली गई थी, गांव के किसी ने सूचना दी की पानी की सतह पर मछलियां उतरा रही हैं. मत्स्यपालक अर्जनु साह दौड़े-दौड़े पहुंचे तो देखा कि भीड़ लगी हुई है और सारी मछलियां पानी की सतह पर उतरा रही हैं. वहीं, गांव के लोगों का कहना था कि लगता है किसी ने जहर डाल दिया है, जिससे सारी मछलियों की मौत हो गई है. फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-कटिहार: बढ़ेगी अब मछली पालकों की आमदनी, 90% अनुदान पर दिया गया आइसबॉक्स के साथ वाहन

'कर्ज लेकर मत्यस्य पालन का कारोबार शुरू किया था. सब बर्बाद हो गया. हजारों मछलियों के एक साथ मरने से सदमे में हूं. कटवार गांव में खुदाई कराकर मछली पालन का काम शुरू किया था, ताकि अच्छी आमदनी होगी, हर साल की तरह इस साल भी मछली का जीरा उन्होंने डाला था. मछलियां बड़ी हो गई थी, अब उन्हें बाहर निकलने की सोच रहे थे, तबतक ये हादसा हो गया.'- अर्जनु साह, पीड़ित

पीड़ित ने कर्ज लेकर शुरू किया था मछली पालन:अचानक हजारो मछलियों की मरने से जहा गांव में हड़कंप मच गया. वहीं, मछली पालक ने बताया की 10 क्विंटल मछलियां थी, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये के आसपास है. मिली जानकारी के अनुसार असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है. अचानक हजारों मछलियों की मरने के बाद गावं में ये चर्चा का विषय बना हुआ है. गांव के लोगों का मानना है कि इस घटना को किसी असामाजिक तत्वों ने अंजाम दिया होगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-भारत शुगर मिल से छोड़े गए कचरे से सैकड़ों मछलियों की मौत, मछली पालकों को भारी नुकसान

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details