सिवान:बिहार केसिवान के एक तालाब में लगभग हजारों मछलियों की मरनेकी (Thousands of Fish Died in a Pond in Siwan) खबर सुनते ही मत्स्यपालक के होश उड़ गए. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अर्जुन साह ने कर्ज लेकर मतस्य पालन का काम शुरू किया था. पोखरे में लगभग 10 क्विंटल मछली डाली गई थी, गांव के किसी ने सूचना दी की पानी की सतह पर मछलियां उतरा रही हैं. मत्स्यपालक अर्जनु साह दौड़े-दौड़े पहुंचे तो देखा कि भीड़ लगी हुई है और सारी मछलियां पानी की सतह पर उतरा रही हैं. वहीं, गांव के लोगों का कहना था कि लगता है किसी ने जहर डाल दिया है, जिससे सारी मछलियों की मौत हो गई है. फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-कटिहार: बढ़ेगी अब मछली पालकों की आमदनी, 90% अनुदान पर दिया गया आइसबॉक्स के साथ वाहन
'कर्ज लेकर मत्यस्य पालन का कारोबार शुरू किया था. सब बर्बाद हो गया. हजारों मछलियों के एक साथ मरने से सदमे में हूं. कटवार गांव में खुदाई कराकर मछली पालन का काम शुरू किया था, ताकि अच्छी आमदनी होगी, हर साल की तरह इस साल भी मछली का जीरा उन्होंने डाला था. मछलियां बड़ी हो गई थी, अब उन्हें बाहर निकलने की सोच रहे थे, तबतक ये हादसा हो गया.'- अर्जनु साह, पीड़ित