बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में गैस कटर से ATM काटकर चोर चंपत, इतनी भरी थी रकम - etv news

सिवान में चोरों ने एटीएम लूट (Crime In Siwan) लिया. जिले के बसंतपुर में आधे घंटे के अंदर एसबीआई एटीम को चोरों ने गैस कटर से काटकर ले उड़े. बैंक मैनेजर शम्भूनाथ सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके एसबीआई के एटीएम से लाखों रुपए उड़ा लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में आधे घंटे में ATM काटकर ले गए चोर
सिवान में आधे घंटे में ATM काटकर ले गए चोर

By

Published : Sep 22, 2022, 5:39 PM IST

सिवान: बिहार के सीवान जिले में चोरों ने आधे घंटे के भीतर बसंतपुर में एसबीआई एटीएम को काटकर लेकर फरार (Thieves Looted CBI ATM In Siwan) हो गए. चोरों ने एटीएम में घुसते ही सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया ताकि उनका चेहरा सीसीटीवी में कैद ना हो. और उसके बाद एटीएम को काटना शुरू कर दिया. चोरों ने एटीएम को महज कुछ ही मिनट में गैस कटर की मदद के काटकर इस घटना को अंजाम दे दिया. पूरी घटना मंगलवार की मध्यरात्रि की है जिसका खुलासा आज बुधवार सुबह यानी 22 सितंबर को हुआ है.

ये भी पढ़ें-वैशाली : ATM मिस्त्री बन कर आए शातिरों ने 22 लाख रुपये लूटे

SBI ATM को चोरों ने लूटा :पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने एटीएम में अंदर घुसते ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया ताकि कोई कुछ देखा न सके. चोरों ने उत्पात मचाते हुए पहले एटीएम के शटर का ताला काटा, इसके बाद एटीएम में प्रवेश किया. पूरी वारदात बसंतपुर में स्थित एसबीआई की शाखा के नीचे स्थित एटीएम की है. जिसके बाद बैंक अधिकारी एटीएम का नजारा देख भौचक्के रह गए.

आधे घंटे में ATM काटकर ले गए चोर :इस पूरे मामले को लेकर बैंक मैनेजर शम्भूनाथ सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके एसबीआई के एटीएम से कुल 5 लाख 49 हजार 600 रुपए की चोरी की है. इसके बारे में उन्होंने बसंतपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि जब उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई तो वह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details