बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में स्कूल का ताला तोड़कर चोरी, करीब पांच लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ - Theft in Siwan

सिवान में एक स्कूल का ताला तोड़कर चोरों ने करीब पांच लाख की संपत्ति चोरी (Theft in school after breaking lock in Siwan) कर ली. इस मामले में स्कूल के प्रहरी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. यह मामला लकड़ी नबीगंज के भोपतपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय की है.

सिवान में स्कूल का ताला तोड़कर चोरी
सिवान में स्कूल का ताला तोड़कर चोरी

By

Published : Nov 11, 2022, 10:07 AM IST

सिवानः बिहार केसिवान में चोरीकी घटना सामने आई है. यहां एक स्कूल का ताला तोड़कर चोरी (theft in the Siwan school) कर ली. चोरों ने यहां से करीब पांच लाख की संपत्ति उड़ा ली. यह घटना लकड़ी नबीगंज के भोपतपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय की है. यहां स्कूल का ताला तोड़ बीती रात लगभग पांच लाख रुपये की संपति पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया.

ये भी पढ़ेंः सिवान में चोरों का आतंक, कमरे का ताला तोड़कर 7 लाख नगद और 10 लाख के आभूषण की चोरी

रात्रि प्रहरी तबीयत खराब होने की वजह से स्कूल में नहीं थेः मिली जानकारी के अनुसार घटना के दिन रात्रि प्रहरी सूरज यादव की तबीयत अचानक बिगड़ जाने से वे एक निजी अस्पताल में अपना इलाज कराने चले गए. उसके बाद अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए विद्यालय का ताला तोड़कर उसमें रखे बैटरी, प्रोजेक्टर, कंप्यूटर, एलईडी इत्यादि समेत तीन लाख का सामान उड़ा लिया. रात्रि प्रहरी ने इसकी शिकायत लकड़ी नबीगंज ओपी थाने में करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

प्रहरी की शिकायत पर मामला दर्जः इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उक्त विद्यालय परिसर में शाम होते मनचलों का जमावड़ा लग जाता है. पार्टियां भी चलती है. उनलोगों ने ही विद्यालय की खिड़कियां व कांच को पत्थरों से मारकर तोड़ दिया गया है. लेकिन डर से कोई उनको कुछ नहीं बोलता है. थाना प्रभारी ने कहा कि तुरंत आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

विद्यालय परिसर में उत्पात मचाने वालों से डरते हैं शिक्षकः वहीं विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि विद्यालय में दूर-दराज से आनेवाले शिक्षक थाने में किसी के ऊपर नामजद शिकायत करने में भी सहम जाते है. क्योंकि उनके साथ कोई अनहोनी न हो. प्रधानाध्यापक जितेंद्र प्रसाद ने भी अज्ञात चोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. अब देखना होगा कि थानेदार कब तक कार्रवाई कर पाते है.

"ग्रामीणों का कहना है कि उक्त विद्यालय परिसर में शाम होते मनचलों का जमावड़ा लग जाता है. पार्टियां भी चलती है. उनलोगों ने ही विद्यालय की खिड़कियां व कांच को पत्थरों से मारकर तोड़ दिया गया है. लेकिन डर से कोई उनको कुछ नहीं बोलता है. आवेदन मिला है इस पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी"- सूरज प्रसाद, थाना प्रभारी, लकड़ी नबीगंज ओपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details