बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में चोरों का उत्पात, लाखों का सामान चोरी, पुलिस कर रही मामले की जांच

बिहार में चोरों का उत्पात बढ़ता जा रहा है, सिवान में लाखों का सामन चोरी कर चोर गायब हो गएं. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 7 की है जहां अनूप कुमार के घर पर चोरों ने अपना हात साफ किया. 20 हजार की नगदी के साथ लाखों रुपये की ज्वेलरी उड़ा ले गए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

LOOT IN SIWAN
LOOT IN SIWAN

By

Published : Sep 6, 2022, 2:52 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में चोरी की घटना (Theft in Siwan) बढ़ती जा रही है. बीती रात चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यह चोरी की घटना अनूप कुमार जो मैरवा थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 7 के निवासी हैं उनके घर हुई. बीती रात परिवार वाले जब खाना खाकर सो गया, तभी चोरों ने उनके घर में घुस कर बारी-बारी से कमरों की तलाशी ली. उसमें रखे नकद 20 हजार और लाखों रुपये की ज्वेलरी अपने साथ ले गए. इस घटना की जानकारी पीड़ित को सुबह हुई. जब उसने देखा तो सारे कमरे के समान तितर-बितर पड़े थे. इसके बाद जब पैसा और ज्वेलरी देखा तो सब गायब थे. तब पूरे परिवार ने शोर मचाना शुरू किया और मामले की सूचना पुलिस को दी.

पढ़ें:साइकिल चोरी के आरोप में नाबालिग को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा

छत के सहारे घुसे चोर: चोरी की इस घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने छत का सहारा लिया. जब पूरा परिवार खाना खाकर सो गया तब चोर ने छत के रास्ते से घर में घुसकर लाखों की ज्वेलरी और नगदी उड़ा ली. घटना के दौरान पूरा परिवार घर के पीछे वाले कमरें में सो रहा था, इसलिए उन्हें चोरों के घुसने का पता नहीं चल पाया. हालांकि सुबह घटना का पता चलने के बाद परिवार ने घटना की जानकरी पुलिस को दे दी है.

"हमलोग खाना खाकर सभी दरवाजे बंद कर सबसे पीछे वाले कमरे में सोए थे, तब चोर सीढ़ी लगाकर छत के सहारे घर के आंगन में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीछे वाले रूम में सोने की वजह से घटना की जानकारी नहीं मिल सकी, सुबह देखा तो चोर अपना काम कर चुके थे. जिसकी लिखित शिकायत मैरवा थाना को दी जा चुकी है."-अनूप कुमार, पीड़ित

ग्रामीण हुए आक्रोशित: जिले में लगातार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीण आक्रोशित हैं और चौकीदार पर लापरवाही का आरोप लगते हुए कार्यवाही की मांग कर रहे हैं, इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही चोरों को धर दबोचने का इंतजाम कर रही है.

पढ़ें-चोरी से पटना बेहाल! तीन दुकानों में चोरों ने किया हाथ साफ, लूट ले गए तकरीबन 5 लाख


ABOUT THE AUTHOR

...view details