सिवान: बिहार के सिवान में एक चोरी की घटना (Theft Incident In Siwan) सामने आई है. बीती रात चोरों ने एक राइस मिल और दुकान से 22 टीन सरसों तेल समेत लाखों के सामान की चोरी कर ली है. ताला तोड़कर दुकान से लोखों के सामान चोरी होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि राइस मिल से 10,000 नकदी और 22 टीन सरसों तेल समेत किराना दुकान से लाखों रुपए के कीमती सामान पर चोरों ने अपना हाथ साफ किया. मैरवा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें-चोरी से पटना बेहाल! तीन दुकानों में चोरों ने किया हाथ साफ, लूट ले गए तकरीबन 5 लाख
"मेरी किराना और राइस मिल की दुकान है. रात को दुकान बंद करके अपने घर सोने के लिए चला गया था. अगली सुबह जानकारी मिली दुकान का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद भागते हुए अपने दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान और राइस मिल के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. जब अंदर गया तो देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ था."-रोहित कुमार, दुकान मालिक
इसके पहले भी टूट चुके हैं कई ताले:बता दें कि बीती रात मैरवा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में देर रात अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान और राइस मिल के मेन गेट का ताला तोड़कर नगद समेत लाखों रुपये के कीमती सामान की चोरी कर फरार हो गए. पीड़ित दुकानदार सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार हैं. इस मामले में उन्होंने थाना में आवेदन दिया है. हालांकि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का महौल है. मैरवा में 1 सितंबर से लेकर 11 सितंबर यानी 10 दिन के भीतर आधा दर्जन दुकान और मकान के ताले टूटे हैं. इसके बाद भी पुलिस किसी भी चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर सकी है. वहीं इससे चोरों का मनोबल आए दिन बढ़ता जा रहा है. पुलिस को चुनौती देकर अज्ञात चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. घटना के बाद दुकानदार ने लिखित चोरी की शिकायत दर्ज कराई है फिलहाल पूरे मामले कि जांच पुलिस कर रही है.
पढ़ें-सिवान में ATM काटकर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस