सिवान: बिहार के सिवान (Crime In Siwan) में चोरों ने अब सर्विस सेंटर को भी निशाना बनाना शुरु कर दिया है. शहर के दरबार मार्केट में चोरों ने आईफोन सर्विस सेंटर का ताला तोड़कर 17 पिस आईफोन और एक लैपटाप (iphone and laptop Stolen) कीचोरीकर ली. चोरी की घटना नगर थाने से कुछ ही दूरी पर हुई. लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी.
ये भी पढ़ें-लगातार दूसरे दिन एक साथ तीन दुकान में लाखों की चोरी, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महादेवा थाना निवासी मजहर हुसैन की आईफोन सर्विस सेंटर नाम की रिपेयर की दुकान है. जहां बीती रात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. यहां से लगभग 3 लाख 50 हजार मुल्य के मोबाइल और लैपटाप की चोरी कर ली गई.