सिवान:हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित टेढ़ीघाट बाजार में चोरों ने अमित कुमार सोनी की ज्वेलरी की दुकान से सात किलो चांदी, 60 ग्राम सोना और 8 किलों चांदी चुरा लिया. इसके साथ ही चोर अन्य सामान भी लेकर फरार हो गए.
सिवान: शटर तोड़कर 8 किलो चांदी के जेवर ले गए चोर, पुलिस के हाथ खाली - Theft in Siwan
टेढ़ीघाट बाजार में चोरों ने अमित कुमार सोनी की ज्वेलरी की दुकान से सात किलो चांदी, 60 ग्राम सोना और 8 किलों चांदी की चोरी कर ली. हुसैनगंज थाने की पुलिस ने ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी के मामले में कई जगह छापेमारी की है.
दुकानदार अमित कुमार सोनी ने बताया कि दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे से स्पष्ट हो रहा है कि चोर पहले सामने की चाय दुकान से चौकी उठाकर लाए थे. इसके बाद ज्वेलरी दुकान का शटर जक से उठाकर अंदर घुसे और घटना को अंजाम दिया. इसके बाद 4 क्विंटल की तिजोरी चौकी पर रखकर खेत में ले गए और लॉक तोड़कर 8 किलो चांदी और 60 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए.
हुसैनगंज थाने की पुलिस ने ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी के मामले में कई जगह छापेमारी की है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने डॉग स्क्वाड भी बुलाया है. टीम को पहले घटनास्थल पर ले जाया गया. इसके बाद जहां पर लॉकर को तोड़ा गया था, उस स्थान पर टीम गई. इसके बाद अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की गई. लेकिन, पुलिस को अबतक सुराग हाथ नहीं लगा है.