सिवान : बिहार के सिवान में बंद एक मकानसे 10 लाख से चोरों ने दस लाख के सामान और गहने ले गये. घटना उस वक्त हुई जब घर के सभी लोग छठ पूजा करने के लिए घाट पर गए थे. चोरों ने मैरवा थाना के श्रीनगर (Incident Srinagar locality of Marwa police station) मोहल्ले स्थित बंद घर में लगे ताला को तोड़कर घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पीड़ित प्रेमनाथ प्रसाद ने थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि चोरों ने पेटी में रखे तीन हजार कैश, दो सोना का चैन, एक अंगूठी, सात नाक का कील, दो सोने की टिकुली आदि लेकर फरार हो गए. मैरवा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : नालंदा में बंद घर का ताला तोड़कर 22 लाख की चोरी, 5 लाख नकद और 16 लाख के जेवर गायब