बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में स्मैक लेने वाले गिरोह का आतंक, दो लोगों को फरसा से काटा - सिवान में दो लोग फरसा के वार से घायल

सिवान में स्मैक लेने वाले गिरोह का आंतक बढ़ गया है. यहां नशेड़ियों ने दो अधेड़ पर फरसा से हमला (Two People Stabbed In Siwan) कर दिया. वे नशेड़ियों को नशा नहीं करने के लिए बोल रहे थे. तभी नशेड़ियों ने फरसा से वारकर दोनों को घायल कर दिया. पढ़ें पूरी खबर....

सिवान में स्मैक लेने वाले गिरोह का आतंक
सिवान में स्मैक लेने वाले गिरोह का आतंक

By

Published : Nov 13, 2022, 9:32 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान (Siwan Crime News) में स्मैकर गैंग ने दो अधेड़ को फरसा से काटकर घायल कर दिया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया (Smack Gang Committing Crime In Siwan) गया है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस के पहुंचते ही गिरोह के नशेड़ी फरार हो गए. ये घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करमल हता गांव की है.

यह भी पढ़ें:जहानाबाद में अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर

फरसा से दोनों पर जानलेवा हमला: घायलों की पहचान करमलहता निवासी बेगु राम के पुत्र ब्रजेश राम (40) तथा भलु राम के पुत्र बालचंद राम (45) के रूप में हुई है. दरअसल, ब्रजेश राम की 2 दिन पहले भैंस की चोरी हुई थी. पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव में स्मैक लेने वाला गैंग इस तरह घटना को अंजाम देता है. ऐसे में ब्रजेश और भलु नशेड़ियों को नशा नहीं करने के लिए मना करने गए थे. तभी उनके ऊपर नशेड़ियों ने फरसा से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें दोनों का सिर फट गया.


नशेड़ियों से गांव के लोग परेशान:ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. लेकिन पुलिस के आते ही गिरोह के नशेड़ी फरार हो जाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ती कर रही है. गांव के सभी लोग नशेड़ियों से परेशान है. इलाके में चोरी और छिनतई की घटनाएं बढ़ गयी है. जब भी पुलिस को शिकायत किया जाता है तो उधर से आश्वासन मिला है. इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि घटना संज्ञान में आया है. मामले की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details