बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान में 10 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, जीत का किया दावा - सिवान में नामांकन

सीवान में नॉमिनेशन के छठे दिन करीब 10 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया. इस दौरान प्रत्याशी के समर्थन में लोगों ने नारा बुलंद किया.

siwan
प्रत्याशियों ने किया नामांकन

By

Published : Oct 15, 2020, 4:54 PM IST

सीवान:विधानसभा चुनाव जिले में 3 नवंबर को होना है. नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है. इसलिए अब सभी पार्टियों के उम्मीदवार नॉमिनेशन की होड़ में लग गए हैं और अपना-अपना नॉमिनेशन कराने में लगे हैं.

दस प्रत्याशियों ने किया नामांकन
नॉमिनेशन के दौरान कोविड-19 का डर लोगों के बीच नहीं है. जिस तरह से लोग आपस में घुल मिल रहे हैं, ऐसा लगता है कि कोरोना वायरस खत्म हो चुका है. नॉमिनेशन के छठे दिन करीब 10 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया. महाराजगंज और गोरियाकोठी विधानसभा से 10 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा.

लोगों की लगी भीड़
इस दौरान लोगों की काफी भीड़ अनुमंडल कार्यालय में देखने को मिली. प्रत्याशी के समर्थन में लोगों ने नारा बुलंद किया और अपने-अपने प्रत्याशियों को माला पहनाकर विजय होने का आशीर्वाद भी दिया.

इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
महाराजगंज विधानसभा से जिन प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा, उनमें जन अधिकार पार्टी से विश्वनाथ यादव उर्फ ध्रुव यादव, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट से डॉक्टर भगवान सिंह, राष्ट्रीय सहयोग पार्टी से राजीव कुमार उर्फ गांधी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से उमाशंकर तिवारी, भारत किसान मजदूर पार्टी से नयन प्रसाद और निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र महतो ने नामांकन दाखिल किया.

गुरुवार को नामांकन करने वाले उम्मीदावार(10)
(महाराजगंज विधानसभा)

  1. जन अधिकार पार्टी - विश्वनाथ यादव
  2. जनवादी सोशलिस्ट पार्टी- डॉक्टर भगवान सिंह
  3. राष्ट्रीय सहयोग पार्टी- राजीव कुमार
  4. ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक- उमाशंकर तिवारी
  5. भारत किसान मजदूर पार्टी- नयन प्रसाद
  6. निर्दलीय उम्मीदवार- धर्मेंद्र महतो

(गोरिया कोठी विधानसभा)

  1. रालोसपा- सत्यदेव प्रसाद सिंह
  2. जन अधिकारी पार्टी - प्रेमचंद
  3. भारतीय सब लोग पार्टी- अखिलेश मिश्रा
  4. निर्दलीय- प्रमोद मिश्रा

गोरिया कोठी के विधानसभा क्षेत्र से जिन प्रत्याशियों ने नामांकन भरा उनमें, रालोसपा से वर्तमान विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह, जन अधिकार पार्टी से प्रेमचंद, भारतीय सब लोग पार्टी से अखिलेश मिश्रा और निर्दलीय प्रमोद कुमार राय ने नामांकन दाखिल किया. सभी उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी जीत के प्रति भरोसा भी जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details