बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान: चैती नवरात्र को लेकर SDO ने की बैठक, मंदिर में प्रवेश पर लगाई रोक - सीवान मंदिर बंद

सीवान में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. एसडीओ ने कहा कि मंदिर में सुबह सिर्फ पुजारियों के द्वारा ही पूजा-अर्चना की जाएगी.

temple closed in siwan
temple closed in siwan

By

Published : Apr 11, 2021, 9:23 PM IST

सीवान:कोविड-19 संक्रमणके बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने 30 अप्रैल तक सभी मंदिरों में आम जनों के लिए पूर्णतः प्रवेश बंद कर दिया है. इस दौरान कोई भी धार्मिक, सांस्कृतिक अनुष्ठान नहीं किये जायेंगे. इसी को लेकर रविवार को सीवान सदर अनुमंडल कार्यालय में बैठक का आयोजन सभी मंदिर के पुजारियों और बुद्धिजीवी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा ने की. इसमें सभी ने सरकार के निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन किये जाने पर सहमति प्रकट की.

ये भी पढ़ें:कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, उपविकास आयुक्त ने किया आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण

मंदिर में प्रवेश वर्जित
सदर एसडीओ ने कहा कि मंदिर में सुबह सिर्फ पुजारियों के द्वारा ही पूजा-अर्चना की जाएगी. इसके बाद मंदिर में ताले लगा दिए जाएंगे. बाहरी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश वर्जित रहेगा. उन्होंने कहा कि इसमें सभी का सहयोग जरूरी है. ताकि कोरोना के प्रभाव को रोका जा सके.

घर में ही करें पूजा
पुजारियों और बुद्धिजीवियों द्वारा एक स्वर में कहा गया कि हम लोग जनता से भी अपील करेंगे कि सभी लोग इस महामारी जैसे बीमारी में सहयोग करें. ताकि आने वाले समय में सभी लोग बच सके. इस संबंध में मंदिर के गेट पर सूचना बोर्ड भी लगाने की बात कही गई. लोगों से अपील की गई है कि वे चैत्र माह में घर में ही पूजा अर्चना करें.

ये भी पढ़ें:बिहार में बढ़ते कोरोना केस से रिक्शा चालकों की बढ़ी मुसीबत

बैठक में नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडेय, श्रीनिवास यादव, देवेंद्र गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, सुधीर जायसवाल, अभय श्रीवास्तव, रमेश कुमार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details