सीवान:कोविड-19 संक्रमणके बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने 30 अप्रैल तक सभी मंदिरों में आम जनों के लिए पूर्णतः प्रवेश बंद कर दिया है. इस दौरान कोई भी धार्मिक, सांस्कृतिक अनुष्ठान नहीं किये जायेंगे. इसी को लेकर रविवार को सीवान सदर अनुमंडल कार्यालय में बैठक का आयोजन सभी मंदिर के पुजारियों और बुद्धिजीवी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा ने की. इसमें सभी ने सरकार के निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन किये जाने पर सहमति प्रकट की.
ये भी पढ़ें:कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, उपविकास आयुक्त ने किया आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण
मंदिर में प्रवेश वर्जित
सदर एसडीओ ने कहा कि मंदिर में सुबह सिर्फ पुजारियों के द्वारा ही पूजा-अर्चना की जाएगी. इसके बाद मंदिर में ताले लगा दिए जाएंगे. बाहरी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश वर्जित रहेगा. उन्होंने कहा कि इसमें सभी का सहयोग जरूरी है. ताकि कोरोना के प्रभाव को रोका जा सके.