बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहाबुद्दीन के बेटे के निकाह में शरीक हुए तेजस्वी यादव, ट्विटर पर दी शुभकामनाएं

ओसामा शहाब (Osama Shahab) की निकाह (Nikah) जीरादेई प्रखंड के चांदपाली की रहने वाली डॉ. आयशा से हो गई. इस समारोह में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी सिवान पहुंचे. ओसामा के साथ बारात में शरीक हुए. तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए ओसामा को बधाई भी दी है.

तेजस्वी यादव ओसामा शहाब
तेजस्वी यादव ओसामा शहाब

By

Published : Oct 11, 2021, 8:40 PM IST

सिवानः सिवान (Siwan) के दिवंगत पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) की आज शादी हो गई. बेहद सादे समारोह में बारात प्रतापपुर स्थित ओसामा शहाब के गांव से शहर के तेलहट्टा बाजार स्थित एक मस्जिद में पहुंची थी. यहीं पर उनका निकाह (Nikah) हुआ. इस शादी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी प्रतापपुर पहुंचे हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. ट्विटर पर कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने ओसामा शहाब को बधाई दी.

यह भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के लाडले ओसामा का आज निकाह, तेजस्वी भी होंगे शरीक

तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा, 'आज सिवान में राजद के पूर्व सांसद मरहूम शहाबुद्दीन जी एवं वरिष्ठ नेत्री मोहतरमा हिना शहाब के सुपुत्र ओसामा शहाब के निकाह में शिरकत कर उन्हें आगे की जिंदगी के लिए मुबारकबाद दी.' बता दें कि तेजस्वी ओसामा के साथ बारात में भी शामिल हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में शहाबुद्दीन के समर्थक और आरजेडी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सिवान में ही शहर के सेराजउलूम मदरसे में ओसामा शहाब की शादी हुई. जानकारी के मुताबिक, करीब 300 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ बारात ओसामा के गांव प्रतापपुर से निकल कर सिवान शहर के तेलहट्टा बाजार स्थित सेराजउलुम मदरसा पहुंचा. इस कार्यक्रम में बेहद करीबी लोगों को ही बुलाया गया है.

शादी के बाद 13 अक्टूबर को वलीमा रखा गया है. इसी दिन शहाबुद्दीन की डॉक्टर पुत्री हेरा का निकाह भी है. मोतिहारी के रहने वाले सैयद मो. शादमान से उनका निकाह है. शादमान ने लखनऊ से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. शादमान के पिता सैयद इफ्तेखार अहमद खानदानी रईस और जमींदार हैं. मोतिहारी जिले में वे काफी पहचाने जाते हैं.

ओसामा शहाब की शादी में शामिल होने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने काफिले के साथ प्रतापपुर पहुंचे. उनके साथ सिवान सदर के विधायक अवधबिहारी चौधरी, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, बड़हरिया के विधायक बच्चा पांडेय समेत सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक थे.

जानकारी दें कि शहाबुद्दीन के निधन के बाद पहली बार तेजस्वी यादव सिवान पहुंचे हैं. इससे पहले शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की तबीयत खराब होने पर तेजस्वी पटना के पारस अस्पताल पहुंचे थे. ओसामा से उनकी मां के तबीयत की जानकारी ली थी.

ये भी पढ़ें:चांदपाली की शहजादी से निकाह करेंगे ओसामा, मरने से पहले शहाबुद्दीन ने तय की थी शादी

ये भी पढ़ें: पिता शहाबुद्दीन की राह पर बेटा ओसामा, पालकी चढ़कर पहुंचे वैष्णो देवी मंदिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details