सिवानः सिवान (Siwan) के दिवंगत पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) की आज शादी हो गई. बेहद सादे समारोह में बारात प्रतापपुर स्थित ओसामा शहाब के गांव से शहर के तेलहट्टा बाजार स्थित एक मस्जिद में पहुंची थी. यहीं पर उनका निकाह (Nikah) हुआ. इस शादी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी प्रतापपुर पहुंचे हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. ट्विटर पर कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने ओसामा शहाब को बधाई दी.
यह भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के लाडले ओसामा का आज निकाह, तेजस्वी भी होंगे शरीक
तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा, 'आज सिवान में राजद के पूर्व सांसद मरहूम शहाबुद्दीन जी एवं वरिष्ठ नेत्री मोहतरमा हिना शहाब के सुपुत्र ओसामा शहाब के निकाह में शिरकत कर उन्हें आगे की जिंदगी के लिए मुबारकबाद दी.' बता दें कि तेजस्वी ओसामा के साथ बारात में भी शामिल हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में शहाबुद्दीन के समर्थक और आरजेडी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सिवान में ही शहर के सेराजउलूम मदरसे में ओसामा शहाब की शादी हुई. जानकारी के मुताबिक, करीब 300 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ बारात ओसामा के गांव प्रतापपुर से निकल कर सिवान शहर के तेलहट्टा बाजार स्थित सेराजउलुम मदरसा पहुंचा. इस कार्यक्रम में बेहद करीबी लोगों को ही बुलाया गया है.