बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहाबुद्दीन के बेटे की बारात में पहुंचे तेज प्रताप को कमरे में करना पड़ा बंद, जानें वजह - etv news

पूर्व सांसद दिवंगत मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब बारात लेकर जीरादेई के चांदपाली में आफताब आलम के घर पहुंचे. बारात में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी शामिल थे. पढ़ें पूरी खबर...

Osama Shahab and his wife
ओसामा शहाब और उनकी पत्नी

By

Published : Oct 14, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 5:02 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान के पूर्व सांसद दिवंगत मो. शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) के बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) बारात लेकर जीरादेई के चांदपाली में आफताब आलम के घर पहुंचे. शहाब का निकाह 11 अक्टूबर को आफताब आलम की बेटी डॉक्टर आयशा साहिब के साथ हुआ था. बुधवार देर रात शादी की रस्म पूरी की गई. बारात में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी पहुंचे.

यह भी पढ़ें-'चांदपाली की शहजादी' से हुआ ओसामा का निकाह, शहाबुद्दीन ने पसंद की थी डॉक्टर बहू

बारात को लेकर सिवान से जीरादेई तक उत्साह देखा गया. बारात शाम 7 बजे प्रतापपुर से लगभग 300 गाड़ियों के काफिले के साथ निकली और करीब साढ़े 7 बजे जीरादेई के चांदपाली निवासी आफताब आलम के घर पहुंची. बारात में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों का स्वागत किया.

शहाबुद्दीन के बेटे की बारात देखने के लिए आसपास के गांव के लोग भी जुटे थे. इसी बीच जब खबर फैली कि तेज प्रताप भी बारात के साथ आए हैं तो भीड़ और बढ़ गई. तेज प्रताप की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. स्थिति जब नियंत्रण से बाहर जाने लगी तो लड़की पक्ष के लोगों ने तेज प्रताप को एक कमरे में बंद कर दिया और बाहर कहा गया कि वह चले गए हैं. इसके बाद भीड़ छंटी.

बता दें कि 11 अक्टूबर को सिवान के तेलहट्टा बाजार स्थित मदरसा में ओसामा का निकाह हुआ था. इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, बिहार सरकार के मंत्री जमा खान समेत कई लोग शामिल हुए थे. बारात में तेजप्रताप यादव के अलावा पूर्व मंत्री और सिवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, विधायक हरिशंकर यादव, बच्चा पांडेय, राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम समेत कई नेता शामिल हुए.

ओसामा शहाब की शादी डॉ. आयशा साहिब से हुई है. डॉ आयशा ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. ओसामा ने लंदन से वकालत की डिग्री हासिल की है. दोनों की शादी शहाबुद्दीन ने ही तय कर रखी थी. ओसामा की बहन हेरा शहाब का निकाह 15 नवंबर को मोतिहारी के डॉक्टर शादमान से की जाएगी और इसी दिन ओसामा का रिसेप्शन होगा.

यह भी पढ़ें-शहाबुद्दीन के बेटे के निकाह में शरीक हुए तेजस्वी यादव, ट्विटर पर दी शुभकामनाएं

Last Updated : Oct 14, 2021, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details