बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Siwan: स्‍कूल जा रहे शिक्षक की हत्‍या, बाइक सवार अपराधियों ने पेट में मारी दो गोली - Murder In Siwan

बिहार के सिवान में शिक्षक की गोली मारकर हत्‍या (Teacher Shot Dead In Siwan) कर दी गई. बताया जाता है कि चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने शिक्षक को घेरकर घटना को अंजाम दिया. पढ़िए पूरी खबर..

teacher shot dead in siwan
teacher shot dead in siwan

By

Published : Mar 4, 2022, 12:36 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 4:57 PM IST

सिवान: असांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक शिक्षक की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है. शिक्षक बभनौली मध्‍य विद्यालय (Babhnauli Madhya Vidyalaya Teacher Murdered) में पढ़ाने जा रहे थे. इसी दौरान बभनौली चंवर के समीप चार-पांच की संख्‍या में रहे अपराधियों ने उन्‍हें गोली मार दी. शिक्षक प्रमोद पांडेय (Teacher Pramod Pandey Murdered In Siwan) असांव थाना के पचबेनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. घटना के विरोध में स्‍थानीय लोगों ने रघुनाथपुर-दरौली सड़क जाम कर दिया था. सूचना पर पुलिस पहुंच गई है. लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.

पढ़ें-Munger News : मुंगेर में डबल मर्डर से सनसनी, गाड़ी को भी जलाया

बताया जाता है कि पचबेनिया निवासी प्रमोद पांडेय बभनौली स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं. वे शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे अपनी बाइक से विद्यालय जा रहे थे. तभी बभनौली चंवर में दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें दो गोली मार दी. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सुबह-सुबह हुई इस घटना से हड़कंप मच गया है.

घटना की सूचना मिलते असांव थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नोरबाजी करते हुए एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार बदमाशों ने प्रमोद पांडेय की पेट में दो गोली मारी थी. फिलहाल पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटा लिया है.

पढ़ें-Munger News : मुंगेर में डबल मर्डर से सनसनी, गाड़ी को भी जलाया

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 4, 2022, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details