बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में तिरंगे के साथ छेड़छाड़, VIDEO वायरल होने पर जांच के आदेश - तिरंगे झंडे में अशोक चक्र की जगह तलवार की तस्वीर

सिवान में ईद मिलादुन्नबी (Eid Miladunnabi in Siwan) के मौके पर तिरंगे झंडे के साथ साथ छेड़छाड़ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में तिरंगे झंडे के बीच में अशोक चक्र को हटाकर तलवार लगाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

तिरंगे झंडे के साथ साथ छेड़छाड़
तिरंगे झंडे के साथ साथ छेड़छाड़

By

Published : Oct 9, 2022, 8:37 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 10:27 PM IST

सिवान: बिहार में एक बार फिर से तिरंगे झंडे के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. ताजा मामला सिवान जिले का है, जहां ईद मिलादुन्नबी के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़छाड़ (tampering with national flag) कर उसमें अशोक चक्र की जगह तलवार की तस्वीर लगाई गई है. घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर के वायरल होने के बाद एसडीपीओ ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

ये भी पढ़ें-आजादी के इतने दिनों बाद भी विकास से दूर हैं सिवान के ये दो गांव, ग्रामीणों को नहीं मिलता योजनाओं का लाभ!

कहां का है मामला:सोशल मीडिया पर तिरंगे झंडे के साथ छेड़छाड़ वाली वायरल तस्वीर सिवान जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरण्डा गांव के मदरसा गौसिया इलाके का है. जहां ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकाला गया था. इसी जुलूस में भीड़ में एक शख्स हाथों में विवादित झंडा लिए हुए दिख रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल है तस्वीर:घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकाला गया था. जिसमे तिरंगे झंडे को भी शामिल किया गया था. इसी बीच एक तिरंगे झंडे में अशोक चक्र की जगह तलवार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. वायरल तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स हाथ मे तिरंगा झंडा फहराते हुए जुलूस में चल रहा है. शख्स के हाथ में जो झंडा दिख रहा है, उसमें अशोक चक्र को हटाकर तलवार लगाया गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस:सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद सिवान एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. वहीं तस्वीर के वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे तिरंगे का अपमान बताते हुए अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रही है.

"मामला संज्ञान में आया है जांच जे आदेश दिए गए हैं".-अशोक कुमार आजाद, एसडीपीओ, सिवान

जानिए क्या है तिरंगे झंडे का नियम:देश की आन बान और शान तिरंगे झंडे के लिए कुछ नियम तय किए गए हैं. जो कुछ इस प्रकार है:-

  1. तिरंगा झंडा फटा हुआ या मैला नहीं होनी चाहिए.
  2. तिरंगे झंडे पर किसी तरह का विज्ञापन या प्रचार नहीं होनी चाहिए.
  3. राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर किसी भी तरह की पेंटिंग या तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए.
  4. तिरंगे झंडे को झुका हुआ नहीं रखनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, तिरंगे झंडे के अपमान का आरोप

Last Updated : Oct 10, 2022, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details