सिवान: बिहार में एक बार फिर से तिरंगे झंडे के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. ताजा मामला सिवान जिले का है, जहां ईद मिलादुन्नबी के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़छाड़ (tampering with national flag) कर उसमें अशोक चक्र की जगह तलवार की तस्वीर लगाई गई है. घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर के वायरल होने के बाद एसडीपीओ ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें-आजादी के इतने दिनों बाद भी विकास से दूर हैं सिवान के ये दो गांव, ग्रामीणों को नहीं मिलता योजनाओं का लाभ!
कहां का है मामला:सोशल मीडिया पर तिरंगे झंडे के साथ छेड़छाड़ वाली वायरल तस्वीर सिवान जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरण्डा गांव के मदरसा गौसिया इलाके का है. जहां ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकाला गया था. इसी जुलूस में भीड़ में एक शख्स हाथों में विवादित झंडा लिए हुए दिख रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल है तस्वीर:घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकाला गया था. जिसमे तिरंगे झंडे को भी शामिल किया गया था. इसी बीच एक तिरंगे झंडे में अशोक चक्र की जगह तलवार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. वायरल तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स हाथ मे तिरंगा झंडा फहराते हुए जुलूस में चल रहा है. शख्स के हाथ में जो झंडा दिख रहा है, उसमें अशोक चक्र को हटाकर तलवार लगाया गया है.