बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan News: महिला की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने ससुरलवालों पर लगाया हत्या का आरोप - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के सिवान में महिला की संदिग्ध मौत से परिजनों में कोहराम मचा है. मायके वालों ने ससुरालों पर हत्या का आरोप लगाया है. कहा कि दहेज के लिए महिला की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 17, 2023, 11:03 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान में महिला की संदिग्ध मौत (Woman Dead In Siwan) हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर मुहल्ले की है. परिजनों के अनुसार महिला की शादी तीन साल पहले हुई थी. पति सहित ससुराल वाले मौके से हुए फरार हैं. परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंःBagaha News: निलंबन की खबर सुन SI बेहोश, ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती

ससुराल वाले घर से फरारःमृतका की पहचान तारा देवी के रूप में हुई है. महिला का मायका सराय ओपी थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव में है. उसकी शादी 3 वर्ष पहले नगर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर मुहल्ले के रहने वाले हरीश चन्द्र से हुई थी. परिजनों ने बताया कि हमेशा दहेज को लेकर ससुराल वाले मारपीट करते थे. शुक्रवार को ससुराल वालों ने फांसी लगाकर मार दिया. आसपास के लोगों ने शोर की आवाज सुनकर आये तब शव छोड़कर पति सहित घर वाले फरार हो गए है.

3 वर्ष पूर्व हुई थी शादीः मृतक की मां ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व धुमधाम से शादी की थी. मृतका का पति दुकान पर रहता है व गाड़ी चलाने का काम करता है. शुक्रवार को रस्सी से गले में फंदे लगाकर मार रहे थे तभी बेटी ने किसी तरह फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना पर बेटी के ससुराल पहुंची तो देखा कि शव घर में पड़ा है. 8 लाख रुपया दहेज देकर हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी की थी. शादी के एक दो माह बाद से और पैसे की मांग की जाने लगी थी. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details