सिवान:बिहार के सिवान में एक विवाहित की जहर खाने से संदिग्ध मौत (Suspected death of married woman) हो गई. मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जाहिर की है. बताया जा रहा है कि मृतका के साथ ससुराल पक्ष के लोग हमेशा मारपीट करते थे. जिस वजह से वो काफी दिनों से अपने मायके में रह रही थी. एक महीने पहले पति के लिखित आश्वासन के बाद ससुराल लौटी थी. बीते रविवार की रात दोनों के बीच फिर से झगड़ा हो गया. इस दौरान पति ने उसके साथ मारपीट की.
यह भी पढ़ें:Gopalganj Crime News: गोपालगंज में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
एक महीने पहले ससुराल लौटी:जानकारी के मुताबिक घटना मैरवा थाना (Mairwa Police Station) क्षेत्र के कैथवली गांव की है. मृतक विवाहिता की पहचान नेहा उर्फ नेशा खातून (22) पिता नथुनी अब्बासी के रूप में हुई है. तीन साल पहले उसकी शादी कैथवली गांव निवासी रब्बुल अब्बास के साथ हुई थी. मृतका का मायका यूपी के पगारा के करौरी गांव में है. शादी के बाद से ही पति और पत्नी के बीच संबंध ठीक नही थे. आए दिन दोनों के बीच मारपीट होती रहती थी. जिस वजह से मृतका अपने मायके रहने चली गई. हालांकि, पति के लिखित आश्वासन के बाद वह एक महीने पहले ससुराल लौट आई. लेकिन पति के रवैया में किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ.