सिवान: बिहार के सिवान में हथियार तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा (Police Arrested Arms Smuggler in Siwan) है. नगर थाना क्षेत्र के पुलिस को सूचना मिली कि शहर में हथियार और कारतूस सप्लायर आकर पूरे शहर में हथियार सप्लाई करने वाला है. इसी सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने पटना एसटीएफ की टीम के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए हथियार सप्लायर को कई हथियार, कारतूस और नगद के साथ पकड़ा है. हथियार सप्लायर की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र निवासी पंकज कुमार सिंह के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें : किऊल-लखीसराय रेलवे पुल के नीचे से दो तस्कर गिरफ्तार, STF और कबैया पुलिस को मिली सफलता
हथियार तस्कर गिरफ्तार: जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार सप्लायर सिवान में हथियार की बिक्री करने आया है. तभी पटना एसटीएफ और नगर थाना पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया है. कुख्यात अपराधी और हथियार सप्लायर पंकज कुमार सिंह के पास से दो पिस्टल, दो देसी कट्टा के साथ 13 जिंदा गोली एसटीएफ की टीम ने बरामद की है. जिसे सप्लायर ने अपने सीट के नीचे छिपाकर रखा हुआ था. इसके साथ ही एक पिस्टल को उसने अपने कमर में छिपाकर रखा था. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब जांच किया तब उसके कमर से भी एक रिवॉल्वर बरामद हुआ है. उसने सप्लाई करने के लिए कई रिवॉल्वर को बॉक्स में छिपाकर रखा था. हालांकि पुलिस ने सारे हथियार को जब्त कर लिया है और उससे पूछताछ में जुटी है.