पटना:गुरुवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Matric Result 2022) जारी किया है. इस वर्ष 79.88 प्रतिशत यानी 12.86 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं. वहीं, परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं आने पर सिवान में जहां एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली, वहीं दूसरी की हार्ट अटैक आने के कारण मौत हो गई. पहली घटना शहर के मखदूम सराय की है, जबकि दूसरी घटना जिले के बड़हरिया इलाके की है. पुलिस दोनों मामले में जांच-पड़ताल में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद की रामायणी राय बनीं मैट्रिक में बिहार टॉपर, बनना चाहती है पत्रकार
मैट्रिक परीक्षा में कम नंबर आने पर खुदकुशी: सिवान में मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम आने के बाद छात्रा के आत्महत्या कर ली (Suicide Due to Low Marks in Matriculation). मृतक की पहचान शहर के मखदूम सराय निवासी छोटू लाल की पुत्री निशा कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि निशा की साथी प्रथम श्रेणी से पास हुई, जबकि वह ट्वितीय श्रेणी से पास की. इसी बात से निराश होकर उसने गले मे फंदा लगा लिया. परिजनों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हार्ट अटैक से छात्रा की मौत:वहीं जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह में हार्ट अटैक से छात्रा की मौत (Student Dies Due to Heart Attack) हो गई. मरने वाली छात्रा की पहचान आजम अली की बेटी सौम्या परवीन के रूप में हुई है. बताया जाता है कि उसने काफी मेहनत कर मैट्रिक की परीक्षा दी थी. उसे उम्मीद थी कि वह फर्स्ट डिवीजन से पास होगी लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि वह सेकेंड डिवीजन आई है, उसे हर्ट अटैक आ गया. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.