बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मैट्रिक परीक्षा में कम नंबर आने पर एक छात्रा ने की खुदकुशी.. तो दूसरे की हार्ट अटैक से मौत - मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट

एक तरफ बिहार में मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Matric Result 2022) जारी होने के बाद सफल छात्र जश्न मना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जिनको असफलता हाथ लगी है, या उम्मीद से कम अंक आए हैं, उनमें निराशा का भाव है. यही वजह है कि सिवान में मैट्रिक की परीक्षा में कम अंक आने पर छात्रा ने खुदकुशी कर ली (Suicide Due to Low Marks in Matriculation). वहीं, एक अन्य घटना में हार्ट अटैक से छात्रा की मौत हो गई.

मैट्रिक परीक्षा में कम नंबर आने पर खुदकुशी
मैट्रिक परीक्षा में कम नंबर आने पर खुदकुशी

By

Published : Mar 31, 2022, 9:59 PM IST

पटना:गुरुवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Matric Result 2022) जारी किया है. इस वर्ष 79.88 प्रतिशत यानी 12.86 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं. वहीं, परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं आने पर सिवान में जहां एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली, वहीं दूसरी की हार्ट अटैक आने के कारण मौत हो गई. पहली घटना शहर के मखदूम सराय की है, जबकि दूसरी घटना जिले के बड़हरिया इलाके की है. पुलिस दोनों मामले में जांच-पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद की रामायणी राय बनीं मैट्रिक में बिहार टॉपर, बनना चाहती है पत्रकार

मैट्रिक परीक्षा में कम नंबर आने पर खुदकुशी: सिवान में मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम आने के बाद छात्रा के आत्महत्या कर ली (Suicide Due to Low Marks in Matriculation). मृतक की पहचान शहर के मखदूम सराय निवासी छोटू लाल की पुत्री निशा कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि निशा की साथी प्रथम श्रेणी से पास हुई, जबकि वह ट्वितीय श्रेणी से पास की. इसी बात से निराश होकर उसने गले मे फंदा लगा लिया. परिजनों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हार्ट अटैक से छात्रा की मौत:वहीं जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह में हार्ट अटैक से छात्रा की मौत (Student Dies Due to Heart Attack) हो गई. मरने वाली छात्रा की पहचान आजम अली की बेटी सौम्या परवीन के रूप में हुई है. बताया जाता है कि उसने काफी मेहनत कर मैट्रिक की परीक्षा दी थी. उसे उम्मीद थी कि वह फर्स्ट डिवीजन से पास होगी लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि वह सेकेंड डिवीजन आई है, उसे हर्ट अटैक आ गया. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी: आपको बता दें कि मैट्रिक रिजल्ट (Matric Result 2022) में एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है. औरंगाबाद दाउदनगर के पटेल हाईस्कूल की छात्रा रामायणी राय ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप (Ramayani Rai Became Bihar Topper) किया है. इसके बाद सान्या कुमारी और विवेक ठाकुर दूसरे स्थान पर रहे. दोनों को 486 नंबर मिले हैं. वहीं 485 अंकों के साथ प्रज्ञा कुमारी थर्ड टॉपर (Pragya Kumari Third Topper) बनीं हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result 2022: बिहार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details