सिवानः जिले में हत्या कि एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां पुलिसकर्मी की निर्मम हत्या कर शव को महाराजगंज थाना क्षेत्र के तकीपुर गांव के एक चवर में फेंक दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बक्सर में थे कार्यरत
बताया जाता है कि मृतक का नाम अवधेश कुमार चौधरी है और वो भगवानपुर थाना क्षेत्र के सकरा गांव के रहने वाले थे. अवधेश कुमार बक्सर में सब इंस्पेक्टर के पोस्ट पर कार्यरत थे. मृतक के पुत्र ने बताया कि वह चुनाव कराकर छुट्टी में घर आए हुए थे और रात को खाना खाकर घर के बाहर सोए हुए थे.