बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में सब इंस्पेक्टर की निर्मम हत्या, चुनाव कराकर छुट्टी में आए थे घर - सिवान

बेटे का कहना है कि सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार चौधरी खाना खाकर घर के बाहर सोए थे. सुबह उनकी हत्या की जानकारी मिली. शव का हाथ-पैर बंधा हुआ था और शरीर पर कपड़े भी नहीं थे.

छानबीन करती पुलिस

By

Published : May 8, 2019, 12:38 PM IST

सिवानः जिले में हत्या कि एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां पुलिसकर्मी की निर्मम हत्या कर शव को महाराजगंज थाना क्षेत्र के तकीपुर गांव के एक चवर में फेंक दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बक्सर में थे कार्यरत
बताया जाता है कि मृतक का नाम अवधेश कुमार चौधरी है और वो भगवानपुर थाना क्षेत्र के सकरा गांव के रहने वाले थे. अवधेश कुमार बक्सर में सब इंस्पेक्टर के पोस्ट पर कार्यरत थे. मृतक के पुत्र ने बताया कि वह चुनाव कराकर छुट्टी में घर आए हुए थे और रात को खाना खाकर घर के बाहर सोए हुए थे.

छानबीन करती पुलिस और बयान देता पुत्र

शव का बंधा था हाथ पैर
लोगों का कहना है कि इसी दौरान अपराधी उन्हें उठा ले गए और हत्या कर महाराजगंज के तकीपुर गांव के चवर में फेंक दिया. परिजनों को इसकी खबर सुबह में मिली. शव का हाथ-पैर बंधा हुआ था और शरीर पर कपड़े भी नहीं थे.

परिवार में था कलह
ऐसा बताया जा रहा है कि अवधेश कुमार चौधरी की दो शादियां हुई थी. जिसको लेकर परिवार में कलह चल रहा था. फिलहाल, पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है और जांच के बाद ही हत्या के सही कारणों और हत्यारों का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details