सिवान: जिले में एक पुलिस अधिकारी की हत्या का खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी, बेटी और पुत्र को गिरफ्तार किया है. मामला अवैध संबंध का बताया जा रहा है.
सिवान: अवैध संबंध के कारण घरवालों ने ही की थी सब इंस्पेक्टर की हत्या - SP Naveen Jha
जिले के महराजगंज में दो दिन पहले एक सब इंस्पेक्टर की लाश मिली थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि अवैध संबंध की वजह से उसके घरवालों ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया था.
मामला जिले के महराजगंज के ताकिपुर का है. यहां गुरुवार को एक लाश मिली थी. पुलिस ने इस शव को पहचान अवधेश चौधरी के रूप में की थी. जो बक्सर में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. पुलिस ने इस मामले में मृतक के पत्नी, पुत्री और पुत्र को गिरफ्तार किया है.
मृतक के परिजनों ने की हत्या
इस मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि एएसआई का किसी दूसरी औरत के साथ संबंध था. इस बात को लेकर घर में झगड़ा होता था. घर में अक्सर मारपीट भी किया करता था. इससे परेशान होकर उसके बड़े बेटे, बेटी और पत्नी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. एफएसएल जांच के बाद यह खुलासा हो सका. तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.