सिवान:रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) जारी है. बिहार के सिवान में जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय (Siwan DM Amit Kumar Pandey) ने रूस और यूक्रेन में फंसे भारतीयों के परिजनों से बातचीत की और उनका हौसला अफजाई किया. जिलाधिकारी ने प्रियदर्शना राय की मां पुष्पलता देवी से बातचीत की. इनकी बेटी ओडेशा यूनिवर्सिटी यूक्रेन में पढ़ती है. जिला भूअर्जन पदाधिकारी द्वारा उनके घर पहुंच कर जानकारी हासिल की गई. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रोमानिया पहुच गई है. आश्वासन दिया गया है कि सरकार का प्रयास जारी है. जल्द ही वे लोग भी इंडिया आजायेंगे.
ये भी पढ़ें-सारण DM ने यूक्रेन में फंसे बच्चों के अभिभावकों को दिलाया भरोसा, जल्द सभी की होगी सकुशल वापसी
रूस यूक्रेन जंग में फंंसी सिवान की छात्रा:मिली जानकारी के अनुसार, 39 छात्रों में से 13 छात्रों की अभी तक स्वदेश वापसी हो चुकी है. 'यूक्रेन में सिवान जिले से छात्र पढ़ते हैं.39 छात्रों में से 13 छात्रों की वापसी हो चुकी है. जल्द ही छूटे हुए छात्र भी वापस देश आजाएंगे. जिसमें यूक्रेन पढ़ रहे अपने छात्रों की डिटेल जिलाधिकारी को परिजनो ने बताया है.'- अमित कुमार पांडेय, सिवान जिलाधिकारी