बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान जिलाधिकारी ने रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे छात्रों के परिजनों से की बातचीत - bihar news

यूक्रेन में फंसे सिवान के छात्रों की लाने की कवायद तेज (Students of Siwan Trapped in Ukraine Come Home) कर दी गई है. रूस यूक्रेन जंग में फंसे वहां के छात्रों को आने का सिलसिला जारी है. सिवान जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने रूस और यूक्रेन में फंसे भारतीयों के परिजनों से बातचीत की और उनका हौसला अफजाई किया.

Breaking News

By

Published : Mar 2, 2022, 11:05 PM IST

सिवान:रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) जारी है. बिहार के सिवान में जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय (Siwan DM Amit Kumar Pandey) ने रूस और यूक्रेन में फंसे भारतीयों के परिजनों से बातचीत की और उनका हौसला अफजाई किया. जिलाधिकारी ने प्रियदर्शना राय की मां पुष्पलता देवी से बातचीत की. इनकी बेटी ओडेशा यूनिवर्सिटी यूक्रेन में पढ़ती है. जिला भूअर्जन पदाधिकारी द्वारा उनके घर पहुंच कर जानकारी हासिल की गई. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रोमानिया पहुच गई है. आश्वासन दिया गया है कि सरकार का प्रयास जारी है. जल्द ही वे लोग भी इंडिया आजायेंगे.

ये भी पढ़ें-सारण DM ने यूक्रेन में फंसे बच्चों के अभिभावकों को दिलाया भरोसा, जल्द सभी की होगी सकुशल वापसी

रूस यूक्रेन जंग में फंंसी सिवान की छात्रा:मिली जानकारी के अनुसार, 39 छात्रों में से 13 छात्रों की अभी तक स्वदेश वापसी हो चुकी है. 'यूक्रेन में सिवान जिले से छात्र पढ़ते हैं.39 छात्रों में से 13 छात्रों की वापसी हो चुकी है. जल्द ही छूटे हुए छात्र भी वापस देश आजाएंगे. जिसमें यूक्रेन पढ़ रहे अपने छात्रों की डिटेल जिलाधिकारी को परिजनो ने बताया है.'- अमित कुमार पांडेय, सिवान जिलाधिकारी

यूक्रेन में फंसे छात्रों का आना जारी: जिले से अच्छी खबर यह मिली की बड़हरिया थाना छेत्र के हरपुर गांव के दिलशाद इमाम की घर सकुशल घर वापसी हो चुकी है. जिला जन सम्पर्क पदधिकारी ने जमशेद के परिजनों से बातचीत की जिसमें उनके घर वालों ने बताया कि वह रोमानिया पहुंच चुके है. गौरतलब है कि अभी अभिभावकों के लिए आपदा विभाग की तरफ से हेल्प नंबर जारी किया गया है. जिससे वो कोई भी सूचना दे सकते हैं. नंबर हैं- 0612 22204 टोल फ्री 0612 01070, मोबाइल नंबर 917070290170 इसके अतिरिक्त्त जिला नियंत्रण 917217788114. जिला पदाधिकारी के इस कदम से परिजन बहुत खुश दिखें.

ये भी पढ़ें-यूक्रेन में फंसे बेटे के लिए परिवार भगवान से कर रहा प्रार्थना, PM मोदी से भी की भावुक अपील

ये भी पढ़ें-यूक्रेन में फंसे बिहार के दिलशाद की मां का दर्द- '3 साल हो गए देखे हुए.. कोई मेरे बच्चे को वापस ला दो'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details