बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोचिंग से लौट रही छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - road accident

सिवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में 10 वर्षीय छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतका गोपालपुर निवासी सियानंद राम की पुत्री अंशिका कुमारी (10) बताई जा रही है.

Siwan
कोचिंग से लौट रही छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत

By

Published : Feb 13, 2021, 10:57 PM IST

सिवान: हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर बाजार स्थित सिवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में 10 वर्षीय छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतका गोपालपुर निवासी सियानंद राम की पुत्री अंशिका कुमारी (10) बताई जा रही है.

सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत
घटना उस वक्त की है जब वह कोचिंग से पढ़कर वह अपने घर जा रही थी. तभी एक अनियंत्रित बाइक चालक ने उसे ठोकर मार दी. इससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़े:राम कृपाल यादव ने लोकसभा में उठाया चमोली हादसे में गायब इंजीनियर मनीष का मुद्दा

परिजनों और ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
वहीं, पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को सिवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क को घंटो जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनगंज पुलिस घटनास्थल पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को काफी मशक्कत से समझा बुझाकर शांत कराया. तबब जाकर सड़क पर आवागम चालू हो सका.

उचित मुआवजा देने का दिया आश्वासन
मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक गोपालपुर गांव का ही एक युवक है, जो घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही हुसैनगंज अंचल प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर परिजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details