सिवान: हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सोलेनोपुर स्थित सिवान-आंदर मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर कीटक्करसे मैट्रिक परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा और उसका भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. जहां छात्रा की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाते समय रास्ते में ही छात्रा की मौत हो गई.
बाइक का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज हाईस्कूल से मैट्रिक की परीक्षा देकर सिसवा कला निवासी छात्रा संजना कुमारी अपने भाई के साथ बाइक से घर लौट रही थी. सोलेनोपुर के पास ओवरटेक करने के दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ने से छात्रा और उसका भाई ट्रैक्टर के नीचे जा गिरे और ट्रैक्टर का पहिया छात्रा के ऊपर चढ़ गया. जिससे छात्रा और उसका भाई जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल से पटना रेफर होने के दौरान रास्ते में छात्रा की मौत हो गई. जबकि मृतक के भाई का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.