सिवान: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत बिहार की सिवान लोकसभा सीट पर चुनाव 12 मई को होने हैं. देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जन्मस्थली सिवान, हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती रही है. वहीं, इस बार यहां परोक्ष रूप से दो बाहुबलियों के बीच मुकाबला है.
सिवान में बाहुबलियों की पत्नियों के बीच चुनावी मैदान में सीधी टक्कर है. यहां महागठबंधन ने पूर्व सांसद सजायाफ्ता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को तीसरी बार चुनावी मैदान में उतारा है. तो वहीं, एनडीए ने अजय सिंह की पत्नी कविता सिंह को टिकट दी है.
अब तक का सफर
बिहार की इस लोकसभा सीट पर 1957 से अब तक कुल 15 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा बार मुस्लिम सांसदों ने यहां से संसद भवन का सफर तय किया है. वहीं, तेजाब कांड में सजायाफ्ता मोहम्मद शहाबुद्दीन राजद से सबसे ज्यादा 4 बार यहां से संसद पहुंचे.
हिना शहाब
हिना शहाब 2009 में राजनीति में आईं थीं. इसकी वजह पति शहाबुद्दीन को आपराधिक मामले में सजा मिलना और इसके बाद चुनाव आयोग का शहाबुद्दीन पर चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा देना रहा. इसके बाद शहाबुद्दीन 2009 के लोकसभा चुनाव में मैदान में नहीं उतर सकते थे. लिहाजा, राजद ने शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव के लिए सीवान सीट से टिकट दिया था.
दोनों बार मिली हार
2009 में निर्दलीय उम्मीदवार ओम प्रकाश यादव ने उन्हें 63 हजार वोट से हरा दिया था. 2014 में बीजेपी के टिकट पर ओम प्रकाश यादव ने फिर एक बार हिना को 1 लाख से भी ज्यादा वोट हरा दिया.
इस बार 100 फीसदी जीत का दावा
हिना शहाब ने अपनी जीत को लेकर कहा कि वो यहां से 100 परसेंट जीत रही हैं. उनका कहना है कि वो सिवान के विकास के लिए सोचती हैं. जब उस लायक हो जाऊंगी तो कर के दिखाऊंगी.
NDA उम्मीदवार कविता सिंह
हिना की विरोधी कविता सिंह के पति अजय सिंह दबंग छवि वाले हैं. वो हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. फिलहाल कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं. वहीं, कविता दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से दो बार जदयू विधायक रही हैं और पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं.