सीवान: देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन सिवान पहुंची. केंद्र से अनुमति मिलने के बाद दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और छात्रों को ट्रेन के माध्मय से वापस लाया जा रहा है.
1400 यात्रियों को लेकर सीवान पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन, डीएम समेत अधिकारी पहुंचे निरीक्षण के लिये
जिले में कुल 347 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये गए हैं. इसमें पंचायत लेवल पर कुल 304 क्वॉरेंटाइन सेंटर हैं, जबकि ब्लॉक लेवल पर कुल 19 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये गए हैं.
इसका निरीक्षण करने के लिये सिवान डीएम अमित कुमार पांडेय के साथ कई वरीय अधिकारी सीवान स्टेशन पहुंचे. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या 1 पर पेंट से गोला बनाया गया था, ताकि ट्रेन से उतरते समय यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें. डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रेन के पहुंचने के बाद हर एक बोगी के बाहर एक टेबल लगाया जाएगा, जहां आने वाले यात्रियों को स्कैन और मेडिकल जांच किया जाएगा. उसके बाद बाहर टेंट की व्यवस्था की गई है. स्टेशन के बाहर से बसों के माध्यम से सभी को उनके गृह जिला भेजा जाएगा. सिवान के लोगों को संबंधित प्रखंडों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.
जिले में 347 क्वॉरेंटाइन सेंटर
वहीं जिले में कुल 347 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये गए हैं. इसमें पंचायत लेवल पर कुल 304 क्वॉरेंटाइन सेंटर हैं, जबकि ब्लॉक लेवल पर कुल 19 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये गए हैं. जबकि जिला लेवल पर 24 क्वॉरेंटाइन सेंटर हैं. जिला लेवल पर बनाये गए 24 सेंटर में 2 हॉस्टल, 18 होटल, 2 मेडिकल कॉलेज और 2 स्कूल शामिल हैं.