सिवान: सिवान के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) के निधन के बादविभिन्न राजनीतिक दलों (Political Parties) के नेताओं का उनके परिजनों से मुलाकात का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अबू आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) ने भी दिवंगत शहाबुद्दीन के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट किया.
इसे भी पढे़ंः शहाबुद्दीन के लाल पर नेताओं की नजर, अपने साथ लाने के लिए डाल रहे डोरे
ओसामा शहाब से 3 घंटे की बात
अबू आसिम आजमी ने दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब से उनके आशी नगर मोहल्ला स्थित आवास पर मुलाकात की. करीब 3 घंटे तक बंद कमरे में दोनों की बातचीत चलती रही. वहीं हर परिस्थिति में उन्हें साथ देने का आश्वासन भी दिया.
ओसामा को विरासत संभालने की सलाह
मीडिया से बातचीत करते हुए अबू आजमी ने बताया कि पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ उनका काफी अच्छा दोस्ताना संबंध था. वे अब मुंबई से सिवान उनके परिवार से मिलने पहुंचे हैं. वहीं उन्होंने ओसामा से बातचीत के बारे में कहा कि उन्हें अब सक्रिय राजनीतिक में कदम रखकर इस विसासत को संभावना चाहिए. वे हर परिस्थिति में उनका साथ देंगे.
इसे भी पढे़ंः शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से एक साथ मिलने सिवान पहुंचे AIMIM के पांचों विधायक
ओसामा-आजमी मुलाकात के बाद चर्चा तेज
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता अबू आसिम आजमी और ओसामा की मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.जानकार बताते हैं कि बिहार के कई क्षेत्रों में शहाबुद्दीन का चेहरा अल्पसंख्यक नेता के रूप में काफी लोकप्रिय था. ऐसे में समाजवादी पार्टी शहाबुद्दीन परिवार के सहारे बिहार में अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करने की फिराक में लगी है.
कई नेता कर चुके हैं मुलाकात
बता दें कि इससे पहले बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, बिहार के एआईएमआईएम के पांचों विधायक, एमएलसी टुन्ना जी पांडेय, दानापुर से विधायक रीतलाल यादव सहित अन्य कई नेता दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात कर चुके हैं.