सिवान: बिहार का सिवान जंक्शन यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था. अग्निपथ स्कीम योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शन के कारण ट्रेनों का परिचालन में काफी दिक्कत हो रही है. ऐसे में ट्रेनों के टाइम टेबल से लेकर अन्य जानकारियां समय-समय पर लाउडस्पीकर पर अनाउंस किया जा रहा था. इसी बीच अचनाक लाउडस्पीकर पर एक भोजपुरी गाना बजने (Viral Video Of Siwan Railway Station) लगा. जिसे सुनकर यात्रियों के भी समझ नहीं आया कि- ये क्या हो रहा है? लाउडस्पीकर पर बजने वाला गाना था "लालू बिना चालू ई बिहार ना होई".
यह भी पढ़ें:बेगूसराय में पकड़ुवा विवाह, मवेशी का इलाज करने गए चिकित्सक की लोगों ने जबरन करायी शादी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो:एक तरफअग्निपथ योजना के विरोध में पूरे बिहार में उग्र प्रदर्शन हो रहा है तो दूसरी तरफ सिवान जंक्शन पर एक भोजपुरी गाना बजने लगा "लालू बिना चालू ई बिहार ना होई". जिसके बाद स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री काफी चौक गए. इसी दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूर्जस भी इस वीडियो को खूब शेयर और इस पर कमेंट कर रहे हैं. हर कोई वीडियो देखने का बाद पूछ रहा कि-ये क्या हो रहा है?