बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जब सिवान रेलवे स्टेशन के लाउडस्पीकर पर बजने लगा- "लालू बिना चालू ई बिहार ना होई" - सोशल मीडिया पर वायरल

सिवान रेलवे स्टेशन (Siwan Railway Station) के लाउडस्पीकर पर अनाउंसमेंट के बाद एक गाना बजने लगा. जिसे सुनकर वहां खड़े यात्री भी भौचक्के रह गए. दरअसल, लाउडस्पीकर पर बजने वाला गाना था-"लालू बिना चालू ई बिहार ना होई". इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Siwan Viral Video) हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान वायरल वीडियो
सिवान वायरल वीडियो

By

Published : Jun 18, 2022, 8:04 PM IST

सिवान: बिहार का सिवान जंक्शन यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था. अग्निपथ स्कीम योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शन के कारण ट्रेनों का परिचालन में काफी दिक्कत हो रही है. ऐसे में ट्रेनों के टाइम टेबल से लेकर अन्य जानकारियां समय-समय पर लाउडस्पीकर पर अनाउंस किया जा रहा था. इसी बीच अचनाक लाउडस्पीकर पर एक भोजपुरी गाना बजने (Viral Video Of Siwan Railway Station) लगा. जिसे सुनकर यात्रियों के भी समझ नहीं आया कि- ये क्या हो रहा है? लाउडस्पीकर पर बजने वाला गाना था "लालू बिना चालू ई बिहार ना होई".

यह भी पढ़ें:बेगूसराय में पकड़ुवा विवाह, मवेशी का इलाज करने गए चिकित्सक की लोगों ने जबरन करायी शादी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो:एक तरफअग्निपथ योजना के विरोध में पूरे बिहार में उग्र प्रदर्शन हो रहा है तो दूसरी तरफ सिवान जंक्शन पर एक भोजपुरी गाना बजने लगा "लालू बिना चालू ई बिहार ना होई". जिसके बाद स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री काफी चौक गए. इसी दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूर्जस भी इस वीडियो को खूब शेयर और इस पर कमेंट कर रहे हैं. हर कोई वीडियो देखने का बाद पूछ रहा कि-ये क्या हो रहा है?

यह भी पढ़ें:विवाहिता को ससुराल से भगा लाया युवक तो पंचायत ने सुनाया तालिबानी फरमान- खूंटे से बांधकर लाठियों से पीटा

लापरवाही या जानबूझकर चलाया गया गाना:इस घटना के सामने आने के बाद एक सवाल यह भी पूछा जा रहा है कि यह किसी अधिकारी की लापरवाही है या किसी ने जानबूझकर यह गाना चलाया है. हालांकि, इसको लेकर रेलवे के अधिकारी अजीबो गरीब बयान दे रहे हैं. उनका कहना है कि किसी के मोबाइल के रिंगटोन में यही गाना सेट होगा, जो लाउडस्पीकर के चालू रहते के दौरान बज गया होगा. फिलहाल इस मामले की जांच होगी या नहीं, यह तो रेलवे विभाग ही तय करेगा लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

अधिकारी का घटना की जानकारी से इंकार:इस पूरे मामले पर स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार का कहना है कि अभी तक यह मामला हमलोगों के संज्ञान में नहीं आया है. उन्होंने यह भी कहा कि यह हो सकता है कि मोबाइल का रिंगटोन लगा होगा तो वही बज गया होगा. यह कोई बड़ी बात नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि वीडियो को देखने के बाद जांच की जाएगी. यदि यह किसी ने जानबूझकर या लापरवाही में हुआ होगा तो उक्त अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details