बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में नित्यानंद राय ने की चुनावी सभा, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ाई गई धज्जियां - नित्यानंद राय के बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय चुनावी दौरा पर सिवान पहुंचे. जहां उनके कार्यकर्ता और नेताओं ने सरकार की ओर जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. वहीं, उन्होंने कई सभाओं को संबोधित किया और कहा कि इस बार फिर से 220 सीट पर जीत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी.

Social distancing was not followed in election meeting of Nityanand Rai in Siwan
Social distancing was not followed in election meeting of Nityanand Rai in Siwan

By

Published : Sep 7, 2020, 1:24 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 4:38 PM IST

सिवान:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने जिले कई प्रखंडों का दौरा किया और सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही. सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. नियमों का पालन नहीं किया गया.

पेश है रिपोर्ट

बता दें कि सीवान विधानसभा क्षेत्र के रोहड़ा गांव में आयोजित सभा को मंत्री ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि 2020 के चुनाव में एनडीए 220 सीट के साथ सरकार बनाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के विकास के कार्यों को लेकर जनता वोट करेगी. इस बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगी.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

'सिवान के सभी सीटों पर जीत तय'
इसके साथ ही नित्यानंद राय ने सिवान के सभी सीटों पर एनडीए का दावा करते हुए कहा कि सारी की सारी सीटों पर जीत होगी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के चुनावी दौरे के दौरान सदर विधायक व्यास प्रसाद, बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय पांडे और पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह सहित जिले के तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 23, 2020, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details