बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, बोले CS- लापरवाही की होगी जांच - कोरोना वायरस

सदर अस्पताल में पुलिसकर्मी तैनात हैं, लेकिन यह सिर्फ शांति व्यवस्था के लिए लोगों से कह रहे हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

By

Published : Jun 2, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 4:41 PM IST

सिवान:जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर सदर अस्पताल के ओपीडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. लोग लाइन में एक-दूसरे के पास खड़े हैं.

ओपीडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
अस्पताल में पुलिसकर्मी भी तैनात हैं, लेकिन यह सिर्फ शांति-व्यवस्था के लिए लोगों से कह रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है. वहीं, ओपीडी के गेट पर स्क्रीनिंग के लिए एक व्यक्ति को बैठाया गया है. इसके बावजूद लोग बिना स्क्रीनिंग कराए अस्पताल के अंदर जा रहे हैं. अस्पताल में किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता नहीं दिख रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'लापरवाही की जांच की जाएगी'
वहीं, जब मीडिया की टीम वहां पहुंची तब पुलिस वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते नजर आने लगे. साथ ही स्क्रीनिंग करा रहे व्यक्ति भी एक्टिव हो गए और लोगों की स्क्रीनिंग करने लगे. इस मामले में सीएस डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर वे ऐसी लापरवाही क्यों कर रहे हैं इसकी जांच की जाएगी. जबकि कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details