सिवान:बिहार के सिवान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां से पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 22 बंडल गांजा बरामद हुआ (Heavy Amount Of Ganja Recovered In Siwan) है. इसमें तकरीबन 230 किलो गांजा था. तस्कर गांजा के खेप को ट्रक से उतारकर जंगल में छिपा रहा था. इसी बीच पुलिस ने छापेमारी कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल हो गया है. मामला मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ओवर ब्रीज के पास का है. जब्त गांजा की कीमत 50 लाख रुपये आंकी जा रही है.
यह भी पढ़े:पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी, हथियार के बल पर प्रभावित करना चाहता था नगर निगम का चुनाव
यूपी बार्डर के पास पकड़ाया तस्कर: जानकारी के मुताबिक मैरवा थाना (Mairwa Police Station) की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यूपी बार्डर से लगी मुख्य सड़क पर स्थित लक्ष्मीपुर ओवर ब्रिज के पास गांजा का बड़ा खेप उतरने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि ट्रक से एक व्यक्ति कुछ उतारकर जंगल में छिपा रहा है. पुलिस ने छापेमारी कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ.
यह भी पढ़े:पटना में पान गुमटी की आड़ में गांजा की तस्करी, मुख्य सरगना विष्णु समेत 2 गिरफ्तार
लाखों में जब्त गांजे की कीमत: पुलिस के अनुसार भारी संख्या में गांजा बरामद हुआ है. जिसकी कीमत लाखों में है. पकड़े गये तस्कर की पहचान रामानन्द सिंह पिता देश राज सिंह के रूप में हुई है, जो यूपी के मैनपुरी जिला के नगला सीवार गांव का निवासी है. मौके से ट्रक चालक फरार हो गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ चल रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके. इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.