बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान में गैस सिलेंडर फटने से 6 झुलसे - gas leakage

जानकारी के मुताबिक, जिले के आसाव थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बृंदा गुप्ता नाम के एक युवक के घर में गैस लीकेज से छह लोग झुलस गए. इन में तीन बच्चे हैं, जिनकी उम्र क्रमश: 5 साल, 6 साल और 8 साल है.

सीवान

By

Published : Mar 8, 2019, 11:51 PM IST

सीवान: जिले के एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिसमें छह लोग झुलस गए. इनमें तीन बच्चे हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के आसाव थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बृंदा गुप्ता नाम के एक युवक के घर में गैस लीकेज से छह लोग झुलस गए. इन में तीन बच्चे हैं, जिनकी उम्र क्रमश: 5 साल, 6 साल और 8 साल है.

ग्रामीण का बयान

ग्रामीण ने बताया कि घर की महिलाएं खाना बना रही थी, उसी क्रम में गैस सिलेंडर में लीक होने लगा. इसके बाद पूरे घर में आग लग गई. वहीं, आग बुझाने के क्रम में कई छह लोग झुलस गए.

फिलहाल, सभी घायलों को अस्पताल लाया गया है, जिनका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में तीन बच्चे, दो महिलाएं और एक युवक गंभीर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details