बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरस्वती विसर्जन के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से आधा दर्जन युवा झुलसे

सराय ओपी थाना क्षेत्र के वैशाखी गांव के पास सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर में बड़े लोहे की पाइप का हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से आधा दर्जन युवक बुरी तरह झुलस गए. आनन-फानन में लोगों की सहायता से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार चल रहा है.

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस

By

Published : Feb 20, 2021, 5:13 AM IST

सिवान: सराय ओपी थाना क्षेत्र के वैशाखी गांव के पास सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर में बड़े लोहे की पाइप का हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से आधा दर्जन युवक बुरी तरह झुलस गए. आनन-फानन में लोगों की सहायता से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार चल रहा है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: 24 घंटे में 4 की जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

ट्रैक्टर पर आ रहा था करंट
घटना के संबंध में बताया गया कि शुक्रवार की शाम मां सरस्वती की प्रतिमा को विसर्जन करने माहपुर से युवाओं की टोली ने शोभायात्रा निकाली. इस क्रम में वैशाखी डॉन बॉस्को स्कूल के पास ट्रैक्टर पर लगा पाइप हाईटेंशन तार की संपर्क में आ गया था. जिससे आधा दर्जन युवा विद्युत स्पर्शाघात से बुरी तरह झुलस गए. जहां स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सिवान सदर अस्पताल उपचार के लिए लाया गया.

बेहतर उपचार करने का निर्देश
सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र पांडेय सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की. चिकित्सकों को घायलों के बेहतर उपचार करने का दिशा निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details