सिवान:बिहार के सिवान में मध्याह्न भोजन (Mid day meal in Siwan) खाने से दर्जनों छात्राएं बीमार (Girls Sick After Eating Mid Day Meal) पड़ गई हैं. घटना जिले के दरौंदा प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की है. सभी बच्चों को इलाज के लिए रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं अस्पताल में मीडिया कर्मी देख कर शिक्षक गायब हो गए.
ये भी पढ़ें-मधेपुरा में परोसा गया जहरीला मिड डे मील.. खाते ही 2 दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि जिले के दरौंदा प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अचानक आधा दर्जन छात्राएं बेहोश हो गई. पीड़ित छात्राओं को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सिवान सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां 6 छात्राओं का इलाज चल रहा है.
शाम का नाश्ता पकौड़ी के बाद अंडा खाने से हुए बेहोश:पीड़ित खुशबू कुमारी (उम्र 12, क्लास 6 की छात्रा) ने बताया कि कल शाम को नाश्ता में पकौड़ी एव मुढ़ी खाया था, तभी से अचानक सीने में तेज दर्द, चक्कर आने लगा और बेहोश हो गयी. देखते ही देखते करीब आधा दर्जन छात्राएं बेहोश हो गयी. जिसकी सूचना छात्राओं ने सोनी कुमारी स्कूल की वार्डन और गार्ड राघव कुमार को दी. जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कौन कौन छात्राएं हुई बेहोश:बीमार छात्राओं में रानी कुमारी, अंशु कुमारी, निधि कुमारी, खुशबू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, आंशीका कुमारी शामिल हैं. सभी का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है. मंगलवार सुबह में पीड़ितों के गार्जियन को इसकी सूचना दी गयी. जहां सदर अस्पताल में सभी के गार्जियन अपने अपने बच्चियों का इलाज कराते दिखे.
इस मामले पर शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी से बातचीत करने की कोशिश की गई. हालांकि मीटिंग में व्यस्त रहने के कारण उन्होंने मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.