सिवान: बिहार के सिवान जिले के सहायक थाना क्षेत्र में बीते सप्ताह हुए एक युवक की हत्या (Rahul Murder Case In Siwan) मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या (Youth Murdered In Love Affair) की बात स्वीकार किया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-चार दिन से लापता युवक का मिला शव, अपराधियों ने गला रेतकर हत्या के बाद शव को जमीन में दफनाया
जानकारी के मुताबिक, बीते 24 जनवरी की देर शाम थाने के बैशाखी गांव निवासी राहुल कुमार ठाकुर को उसके दोस्तों ने फोन कर घर से बुलाने के बाद उसका अपहरण कर लिया गया था. राहुल की गला रेत कर हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगा दिया गया था. बदमाशों ने उसकी हत्या के बाद उसे जमीन के अंदर दफना कर उपर से बालू और पत्ते से ढंक दिया गया था.
इधर परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर राहुल का कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से राहुल के अपहरण की शिकायत की थी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर युवक की बरामदगी और अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी थी. इसी बीच 28 जनवरी की दोपहर राहुल का शव कल्याणपुर गांव के एक बागीचे के समीप मिट्टी में दबे होने की सूचना मिली.