बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान के युवक ने की झारखंड में आत्महत्या, परिजनों ने की जांच की मांग - सिवान लेटेस्ट न्यूज

सिवान के युवक की झारखंड में आत्महत्या की खबर सुनकर लोगों में आक्रोश है. वहीं, सोमवार की शाम को रानू का शव उनके पैतृक आवास पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

siwan
सिवान

By

Published : Nov 10, 2020, 4:18 PM IST

सिवान: महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढा में दारोगा रानू कुमार की झारखंड में आत्महत्या की खबर सुनकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए. वहीं, सोमवार की शाम को रानू का शव उनके पैतृक आवास पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव वालों की आंखें भी अपने सपूत को देखकर नम हो जा रही थी. दारोगा को पैतृक निवास के पास ही मुखाग्नि दी गई.

घटना की जांच की मांग
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि रानू कुमार कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकते हम लोगों को विश्वास है. इसकी जांच होनी चाहिए आत्महत्या नहीं बल्कि यह हत्या है. वहीं, उनके एक दोस्त और सब इंस्पेक्टर ने कहा कि उनके बड़े अधिकारी ने जांच कराने की बात कही है. जिससे कि मामला दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. अब देखना है कि जांच के बाद क्या सामने आता है बहरहाल पुलिस अपनी छानबीन में लगी हुई है.

पूरा मामला

  • सिवान के युवक की झारखंड में आत्महत्या की खबर
  • दारोगा रानू कुमार का शव पहुंचा पैतृक आवास
  • नम आखों से पैतृक निवास के पास ही दी गई मुखाग्नि
  • परिजनों और स्थानीय लोगों ने की मामले की जांच की मांग
  • मामले को संज्ञान में लेकर छानबीन में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details