सिवान:सिवान के युवक की नोएडा में हत्या (Siwan youth murdered in Noida) के एक सप्ताह बाद सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है. जिसे देख परिजन भड़क गए और कहा कि मेरे बेटे की मामूली विवाद में पीट पीटकर हत्या कर दी गई. फुटेज में साफ साफ देखा जा सकता है कि ब्रजेश के दोस्तों से बार वालों से कहासुनी हो रही है. फिर ब्रजेश इन सभी गतिविधियों की वीडियो बनाने को कोशिश करता है, जिसके बाद ब्रजेश को बाउंसर समेत स्टाफ मिलकर मारने लगते हैं. इतना मारते हैं कि उसकी मौत हो जाती है.
ये भी पढ़ें-नोएडा में सिवान के युवक की हत्या, परिवार की मांग- दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई
''मैं ये चाहता हूं कि CCTV फुटेज के हिसाब से जिसने पहले हाथ छोड़ा मेरे लड़के पर.. उसके हाथ काटकर मुझे मिलना चाहिए. ताकि आगे वो हाथ अत्याचार के लिए किसी और पर ना उठे. ये तो पुलिस जांच कर पता करे कि किसने पहले हाथ छोड़ा. लेकिन जिसने भी पहले हाथ छोड़ा उसके दोनों हाथ काटकर मेरे हाथ में मिलना चाहिए. ताकि आगे कोई अत्याचार ना हो. मेरा बड़ा बेटा डिफेंस में है, इस खबर के बाद वो टूट गया है और सदमे में है.''-श्रीकांत राय, मृतक ब्रजेश के पिता
परिजनों को इंसाफ की उम्मीद: माता मंजू देवी ने भी दुखी मन और आंखों में आंसू लेकर कहा कि मेरी बहू और ब्रजेश के बच्चों का क्या होगा. उन्होंने कहा कि इंसाफ मिले क्योंकि मेरे बेटे की इसमें कोई गलती नहीं थी, वहीं ब्रजेश की बहन ने कहा कि मेरे भाई ने किसी का क्या बिगाड़ा था, जिसकी इस तरह से हत्या कर दी गई. आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. परिजनों ने कहा कि नोएडा पुलिस पर हमें पूरा भरोसा है और इंसाफ की उम्मीद है. वहीं, बेसुध पड़ी पत्नी को अब बच्चों की चिंता सता रही है कि उनकी परवरिश कैसे होगी. बार बार बच्चे अपने पिता को ढूंढ रहे हैं.
''घटना को एकदम फिल्मी रूप दिया गया है. घटना को लेकर ब्रजेश के दोस्तों ने मुझे अंधेरे में रखा. किसी ने भी फस्ट एड तक नहीं कराया. अगर अस्पताल वक्त पर ले जाते तो मेरे पति आज हमारे बीच होते. अभी नोएडा में शिफ्ट हुए उन्हें 4 महीने ही हुए थे. तब तक इतनी बड़ी घटना घटित हो गई. मेरे पति चाहते थे कि बच्चों को पढ़ा लिखाकर अच्छा इंजीनियर बनाना है. वह सपना मैं टूटने नही दूंगी, उसे पूरा करूंगी.''-पूजा पराशर, मृतक ब्रजेश की पत्नी
क्या है पूरा मामला?:बता दें किघटना सोमवार की रात की है. ब्रजेश राय अपनी कंपनी द्वारा आयोजित पार्टी में गार्डन गैलेरिया के लॉस्ट लेमन्स बार (Garden Galleria Lost Lemons Bar) में पहुंचे थे. उनका वहां बार के कर्मचारियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. आरोप है कि विवाद के बाद बार के कर्मचारियों और बाउंसर्स ने उन्हें बुरी तरह पीटा जिसमें वे घायल हो गए. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने ब्रजेश को मृत घोषित कर दिया. वह नोएडा की जेएलएन नाम की कंपनी में काम करते थे. यह कंपनी ई- रिक्शा की बैट्री बनाती है. कंपनी की तरफ से आयोजित पार्टी में हिस्सा लेने के लिए ही वह वहां गये थे. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. बार के 14 कर्मचारियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ हो रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में आठ लोगों की पहचान हुई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP