सिवान: सिवान के युवक की नोएडा में पीट-पीटकर हत्या (Siwan youth beaten to death in Noida) कर दी गयी. मृतक का नाम ब्रजेश राय बताया जाता है. वह सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव का रहने वाला था. पुलिस ने इस मामले में गार्डन गैलेरिया के लॉस्ट लेमन्स बार के 8 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. आरोप है कि वहां बाउंसर्स और कर्मचारियों ने ब्रजेश को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. खबर लिखे जाने तक शव पैतृक गांव नहीं पहुंचा था.
ये भी पढ़ें:सिवान: लापता नाबालिग बच्ची का शव कुआं से बरामद, पिता ने जताई हत्या की आशंका
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, सिर में चोट लगने से गई थी जान :युवक की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को मिली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि युवक के सिर में चोट लगने से मौत हुई है. कहा जा रहा है कि युवक के सिर पर हमला किया गया, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई. वहीं, बेटे की हत्या की खबर से मर्माहत पिता श्रीकांत राय ने बताया कि जिस तरह से यह हत्या की गई है दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
पत्नी ने दोस्तों पर लगाये ये आरोप: मृतक ब्रजेश की पत्नी पूजा ने पति के मर्डर में दोस्तों के शामिल होने का आरोप लगाया है. पूजा का आरोप है कि रात 11 बजे पति का मर्डर हुआ और उसे सुबह 3 बजे जानकारी दी गई. वह लगातार उसके दोस्तों को फोन करती रहीं लेकिन किसी ने नहीं उठाया. सुबह एक दोस्त ने बताया कि ब्रजेश की तबीयत खराब है. वह अस्पताल में है लेकिन अस्पताल में भी उसे किसी ने कुछ नहीं बताया. नोएडा पुलिस ने भी बुरा बर्ताव किया. पति को देखने देना तो दूर, मौत की अधिकारिक जानकारी तक नहीं दी गई. चुपचाप पति के शव को अस्पताल कहीं और भेज दिया गया.
पत्नी पूजा ने पुलिस समेत बार के संचालक और बाउंसर्स पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. ब्रजेश के दोस्तों को भी इन आरोपों में शामिल किया है. पूजा का कहना है कि उन्हें ब्रजेश की मौत के बारे में किसी ने भी सही सूचना नहीं दी. जब मेरे पति को पीटा जा रहा था, उनका मर्डर कर दिया तो उन्होंने मुझे एक फोन कॉल कर जानकारी देना भी उचित नहीं समझा. ब्रजेश के मर्डर में उसके दोस्त, बार के मालिक, कर्मचारी सब शामिल हैं.
'बहू ने सुबह तीन बजे फोन कर इस घटना की जानकारी दी. बस, उसने इतना कहा कि पापा.. ब्रजेश नहीं रहे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने की बात कही गयी है. 22 को ब्रजेश से बात हुई थी. भागलपुर में ब्रजेश की साली की शादी थी. उसके दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. ब्रजेश इससे पहले पुणे में काम करता था. 6 माह पहले ही नोएडा आया था.'-श्रीकांत राय, ब्रजेश के पिता