बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर का ताला तोड़कर 6 लाख नकद और 10 लाख के जेवर ले उड़े चोर - सिवान अपराध समाचार

सिवान में चोरों ने एक घर से 6 लाख रुपये नकद और 10 लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर लिए. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के ब्रासो गांव (Braso village of Marwa police station area) की है. थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

इसी थाना क्षेत्र में हुई है चोरी की ये वारदात
इसी थाना क्षेत्र में हुई है चोरी की ये वारदात

By

Published : Aug 10, 2022, 1:12 PM IST

सिवान : चोरों ने मंगलवार की रात मैरवा थाना क्षेत्र के ब्रासो गांव में एक घर को निशाना बनाया. चोर उस घर से 6 लाख नकद समेत 10 लाख रुपये के जेवरात चोरी (Thieves took 6 lakh cash and 10 lakh jewelery) कर ले गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ब्रासो गांव के रहने वाले विपिन कुमार सिंह अपने परिवार के साथ गोपालगंज गए हुए थे. इसी बीच मंगलवार की रात चोरों ने इसका फायदा उठाकर घर का ताला (lock of the house) तोड़कर घर में रखे 6 लाख रुपये नकद और 10 लाख के जेवरात घर से ले उड़े.

नकदी और जेवर गायब, बिखरा पड़ा था सामान :आसपास के लोगों ने जब देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है तो इसकी सूचना मकान मालिक दी. मकान मालिक ने आनन- फानन में घर पहुंचे तो देखा तो सन्न रह गए. घर मे रखे 6 लाख नकद और 10 लाख रुपये के जेवरात गायब थे और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. जेवरात में सोने की चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र, सोने की लॉकेट और चांदी की 3 जोड़ी पायल की चोरी हुई है.

ये भी पढ़ें :- सिवान में घर से 6 लाख की मोबाइल चोरी, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

बेटी का मेडिकल में एडमिशन के लिए रखा था पैसा: विपिन कुमार ने बताया कि 6 लाख रुपये नकद बेटी का मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए रखे थे, चोरों ने वे रुपये चुरा लिए, यही नहीं घर में रखे 10 लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात भी चोर ले गए हैं. घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई.चोरी की घटना के बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें :- सिवान में डीएम आवास के पास मंदिर से लाखों की चोरी, मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details