सिवान :भाई को राखी बांधने जा रही एक नाबालिग से गैंगरेप(Gang Rape In Siwan) का मामला सामने आया हैं. लड़की की ओर से सामूहिक दुष्कर्म का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई. मामला सिवान जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र (Bhagwanpur police station) का है. बताया जाता है कि पीड़िता 14 वर्ष की है और वह अपने ननिहाल में ही रहती थी.
पैदल जा रही थी भाई को राखी बांधने :घटना के बारे में बताया जाता है कि पीड़ित लड़की अपने नानी के घर से पैदल ही चचेरे भाई को राखी बांधने जा रही थी. उसी दौरान रास्ते में एक सुनसान जगह पर 3 युवक उसे जबरदस्ती उठाकर झाड़ी में ले गए और तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें:- सिवान में नाबालिग के साथ गैंगरेप, 3 गिरफ्तार
स्कॉर्पियो में सवार लोगों को देख भाग गए दुष्कर्मी : इसी बीच उधर से गुजर रही एक स्कॉर्पियो में सवार लोगों को लड़की की आवाज़ सुनाई दी. स्कॉर्पियो में बैठे लोगों को आते देख वे तीनों युवक लड़की को छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद इसकी सूचना भगवानपुर थाना पुलिस को दी गई. इस मामले में महिला थाना में पीड़ित लड़की की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई जिसके बाद महिला थाने ने पीड़ित लड़की की मेडिकल जांच कराई. सामूहिक दुष्कर्म का आरोप भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही निवासी पवन मांझी, इमामुद्दीन और दिनेश राय पर लगा है. पुलिस ने दिनेश राय और पवन मांझी को गिरफ्तार कर लिया है.
दो आरोपी हुए गिरफ्तार : महिला थाना की प्रभारी प्रमिला कुमारी ने बताया कि ''पीड़ित लड़की से आवेदन मिला है, एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इस मामले में दो युवक पवन और दिनेश को गिरफ्तार कर लिया गया है, एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''
ये भी पढ़ें:- RJD के पूर्व MLA अरूण यादव का आरा कोर्ट में सरेंडर, नाबालिग से दुष्कर्म मामले में चल रहे थे फरार