सिवान: बिहार के सिवान में बैंक लूटकांड (Bank Robbery in Siwan) मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा (Siwan SP Shailesh Kumar Sinha) ने गश्ती ड्यूटी पर तैनात एएसआई को निलंबित कर दिया है. एएसआई जितेंद्र कुमार शर्मा पहले महिला थाने में तैनात थे. एक साल पहले ही नगर थाना में उनका ट्रांसफर हुआ था.
ये भी पढ़ें: सिवान में इंडियन बैंक से 20 लाख की लूट, पांच की संख्या में पहुंचे थे बदमाश
सिवान बैंक लूटकांड में एएसआई निलंबित:एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने सोमवार को बबुनिया रोड स्थित इंंडियन बैंक की शाखा में दिनदहाड़े 20 लाख की लूट के मामले में एएसआई जितेंद्र कुमार शर्मा (Siwan SP suspends ASI) को निलंबित कर दिया है. एसपी ने कहा कि मामले में एएसआई की लापरवाही पाई गई है. इस वजह से उनके खिलाफ ये एक्शन लिया गया है.