सिवान: छापेमारी के दौरान ग्रामीणों से झड़प के मामले में सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने तीन टाइगर मोबाइल पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के मुफ्फसिल थाना में तैनात तीन पुलिस कर्मियों ने अपना थाना क्षेत्र को छोड़कर दूसरे थाना क्षेत्र जीबी नगर तरवारा एरिया चले गए थे. जहां जुआ खेलने वालो को पकड़ने के लिए छापेमारी की थी.
ये भी पढ़ें: Siwan News: फोन कर पुलिस को बुलाया और फिर कर दिया हमला, ड्राइवर समेत 3 पुलिसकर्मी घायल
ग्रामीणों के साथ पुलिसकर्मियों की झड़प: छापेमारी के दौरान वहां के ग्रामीणों से उन पुलिसकर्मियों की नोकझोंक शुरू हो गई. उसके बाद मामला काफी गरमा गया. वहीं यह मामला सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के संज्ञान में आया. घटना की सत्यता की जांच सही पाने के बाद उन्होंने अब तीनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उनको निलंबित कर दिया है. जिसके बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
तीन माह पहले ही तीनों ने थाने में किया था जॉइन:जिन तीन पुलिस कर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है, उनका नाम संजय कुमार, अश्वनी कुमार और संजय कुमार है. जानकारी के मुताबिक यह तीनों पुलिस कर्मी टाइगर मोबाइल टीम में शामिल होकर अपनी ड्यूटी किया करते थे. तीन महीने पहले ही इन्होंने मुफ्फसिल थाने में ज्वाइंनिंग ली थी. इसी बीच अपना थाना छोड़कर दूसरे थाना इलाके में जाकर जुआरियों के खिलाफ छापा मारना उनको महंगा पड़ गया और अब सस्पेंड हो गए हैं.