बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवानः मंदिर के पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, 10 मूर्तियां भी गायब - Hanumangarhi mandir Siwan

मामला चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के मेहदार मंदिर के पास स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर का है. जहां मंदिर में सो रहे पुजारी की बदमाशों ने हत्या कर दी. मंदिर से पीतल की 10 मूर्तियां भी गायब हैं.

सिवान
सिवान

By

Published : Apr 16, 2020, 12:47 PM IST

सिवान: कोरोना को लेकर सिवान बिहार का हॉटस्पॉट बन गया है. पुलिस-प्रशासन हर तरफ मुश्तैद है, फिर भी यहां अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. ताजा मामले में अपराधियों ने मंदिर के पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

पीतल की 10 मूर्तियां गायब
घटना चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के मेहदार मंदिर के पास स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर की है. जहां मंदिर के पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम पुजारी जनक दास मंदिर का ताला बंद कर अंदर सोने चले गए थे. सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है और वहां का सारा सामान बिखरा पड़ा है. पुजारी का शव भी खून से लथपथ वहीं पड़ा था. लोगों ने बताया कि पीतल की 10 मूर्तियां गायब थीं.

घटना के बाद जांच करने हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंची पुलिस

छपरा के रहने वाले थे पुजारी
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. फिर चैनपुर थाना की पुलिस और सिवान एसडीपीओ जितेंद्र पांडे मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. पुजारी छपरा जिला के मशरक थाना क्षेत्र के जयथर गांव के रहने वाले थे. मंदिर में 35 वर्षों से पूजा-पाठ का काम कर रहे थे. पुलिस ने उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details