सिवान:बिहार में पूर्ण शराबबंदीहै ( Liquor Ban in Bihar). इसके बावजूद शराब का कारोबार ( Liquor Business in Siwan ) तेजी से फल-फूल रहा है. बिहार में शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए प्रशासन चौकस है. सिवान में भी शराबबंदी लागू करने के लिए जिला प्रशासन सख्त है. जिले में शराबबंदी के बाद 10 हजार से ज्यादा गिरफ्तारी हुई है. 5 लाख लीटर से ज्यादा शराब नष्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें-UP विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे चिराग पासवान, बोले एक्सपर्ट- 'नहीं होगा कुछ भी हासिल'
सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा अपने कार्यालय में पत्रकारों से मुलाकात की. इस दौरान सिवान एसपी ने शराबबंदी और अपराध को लेकर बातचीत की. एसपी ने बताया कि सिवान को शराब मुक्त बनाना लक्ष्य है. प्रतिदिन विशेष छापेमारी की जा रही है. ताकि जो शराब का सेवन करते हैं या शराब के धंधे में शामिल हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
ये भी पढ़ें-कौन होगा बिहार कांग्रेस का कप्तान? प्रभारी ने 5 नामों की सूची सोनिया गांधी को सौंपी
'सिवान जिला के 7 थाने बॉर्डर से सटा हुआ है. इन क्षेत्रों में विशेष दल बनाकर छापेमारी की जा रही है. शराबबंदी के साथ जो भी दूसरे नशे के धंधे में लिप्त हैं. उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है.'- शैलेश कुमार सिन्हा, सिवान एसपी